आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न 'झाड़ू' को अपना बताने वाली उत्तर प्रदेश की 'नैतिक पार्टी' ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर और आरोप लगाए हैं. इस गुमनाम पार्टी का कहना है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP 'आम आदमी' शब्द का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है. इसने लोगों को उनके आम होने का एहसास दिलाकर उनमें हीन भावना पैदा कर दी है.
इसके विरोध में नैतिक पार्टी के अध्यक्ष चन्द्र भूषण ने लखनऊ में विधानसभा से डीजीपी कार्यालय तक मार्च निकाला. उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी लोगों को हीन भावना से ग्रसित कर रही है कि हम आम आदमी हैं. इसका मतलब कोई तो है जो खास है. जब कोई खास है तभी तो आम आदमी है. भारत के संविधान में किसी को खास नहीं बनाया गया, सब बराबर हैं, सबको सम्मान पाने का हक है.'
AAP के साथ झाड़ू निशान को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को हाईकोर्ट मामले पर अपना फैसला देगा और उन्हें उम्मीद है कि यह उन्हीं के पक्ष में होगा.
उन्होंने कहा, 'झाड़ू का चुनाव चिह्न हमारा है. 2012 में विधानसभा का चुनाव झाड़ू निशान पर हम लोग लड़े थे. तो हमने रिट दाखिल की है. चुनाव आयोग को लिखा है कि यह चुनाव चिह्म हमको मिलना चाहिए और यह हमको मिलकर रहेगा. झाड़ू चिह्न पर लोकसभा का चुनाव हम लोग लड़ेंगे.'