साउथ दिल्ली पुलिस को एक रेप पीड़िता ने आम आदमी पार्टी के कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि विधायक उसे रेप केस को आगे ले जाने से मना कर रहे हैं.
दरअसल, साल 2013 के दिसंबर में पीड़िता ने एक शख्स पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. हाल ही में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत कर कहा है कि कस्तूरबा नगर से AAP विधायक मदनलाल उसे इस केस को आगे बढ़ाने से मना कर रहे हैं. अब महिला ने इस मामले की जांच और जल्द से जल्द कोर्ट में ट्रायल शुरू करने की मांग की है.
डीसीपी (साउथ) ने मामले में जांच के आदेश देकर पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही विधायक से पूछताछ होगी. पुलिस ने कहा है कि वह उसे कोर्ट में भी इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस नई शिकायत ने आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गौरतलब है कि मदनलाल वही विधायक हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर पैसा देकर सरकार को गिराने की साजिश किए जाने तक का इल्जाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया था. बहरहाल, पुलिस आरोपों की जांच में जुट गई है.