scorecardresearch
 

यूपी: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में 65 फीसदी लोगों को ही लगा टीका

बलरामपुर जिले में सबसे अधिक 98 फीसदी टीकाकरण हुआ है, जबकि सिद्धार्थनगर 96 फीसदी टीकाकरण के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं इटावा में सबसे कम टीकाकरण हुआ है. यहां पर मात्र 39 फीसदी टीकाकरण हुआ है. 

Advertisement
X
यूपी में निर्धारित लक्ष्य का 65 फीसदी टीकाकरण (फाइल फोटो)
यूपी में निर्धारित लक्ष्य का 65 फीसदी टीकाकरण (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में निर्धारित लक्ष्य का 65 फीसदी टीकाकरण
  • इटावा में सबसे कम हुआ टीकाकरण
  • बलरामपुर जिले में सबसे अधिक 98 फीसदी टीकाकरण

पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू हो गया है. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में उत्तर प्रदेश में 65 फीसदी लोगों को ही टीका लग पाया है. जानकारी के मुताबिक दूसरे दौर में टीकाकरण के लिए 1,55,270 स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. लेकिन देर रात तक महज 1,01,006 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया है.

बलरामपुर जिले में सबसे अधिक 98 फीसदी टीकाकरण हुआ है, जबकि सिद्धार्थनगर 96 फीसदी टीकाकरण के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं इटावा में सबसे कम टीकाकरण हुआ है. यहां पर मात्र 39 फीसदी टीकाकरण हुआ है. 

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को हुए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए. स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1,537 सत्रों में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 99,094 स्वास्थ्य कर्मियों को 'कोविशील्ड' टीके लगाए गए, जबकि आगरा, अंबेडकर नगर, बदायूं, लखनऊ, फिरोजाबाद, बहराइच और झांसी में कुल 1,592 स्वास्थ्य कर्मियों को 'कोवैक्सीन' टीके की खुराक दी गई. 

देखें: आजतक LIVE TV

प्रवक्ता ने बताया कि कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगने के बाद मामूली दर्द और चक्कर की शिकायत की लेकिन किसी भी जगह पर कोई विशेष प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत सामने नहीं आई. टीका लगवाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती और बलरामपुर में टीकाकरण का प्रतिशत लगभग 95 रहा, जबकि इटावा, शाहजहांपुर, चंदौली, फिरोजाबाद, रामपुर, अमरोहा, बांदा और गौतम बुद्ध नगर में टीकाकरण का प्रतिशत 50 से कम रहा. 

प्रवक्ता ने बताया कि टीकाकरण के अगले सत्र आगामी 28 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे. जिन लोगों को आज टीका लगाया गया है उन्हें दूसरी खुराक 19 फरवरी को दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement