उत्तर प्रदेेश (Uttar Pradesh) में होने वाले ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh) के चुनाव (Elections) में बीजेपी (BJP) ने अपने नेताओं के नाते-रिश्तेदारों को यह चुनाव लड़वाने की छूट दी है. बीजेपी आज यानी मंगलवार को बैठक कर उम्मीदवारों (Candidates) के नामों को तय करेगी. तय किए गए नामों में जीते हुए जिला पंचायत (Zila Panchayat) अध्यक्षों के परिवारों से भी कई नाम हो सकते हैं.
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की सीटों पर कब्जा जमाने के बाद अब भाजपा की नजर ब्लॉक प्रमुख की सीटों पर है. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होने हैं. 8 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया तय की गई है और 10 जुलाई को मतदान होना है. उसी दिन दोपहर 3:00 बजे के बाद वोटों की गिनती होगी.
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आज प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए बैठक हो सकती है.माना जा रहा है कि आज शाम से यूपी के सभी जिलों में ब्लॉक प्रमुख के उम्मीदवारों के नाम भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बैठक के उपरांत सभी जिलों को तय किए गए उम्मीदवारों के नाम भेज दिए जाएंगे.
इसपर भी क्लिक करें- यूपीः 67 जिला पंचायतें जीती लेकिन क्षत्रिय बाहुबलियों के सामने बेबस ही रही बीजेपी
जानकारी के मुताबिक, शाम को ही जिला कमेटी को कैंडिडेट्स के नाम भेजने के पश्चात जिला कमेटी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. उत्तर प्रदेश में सभी 826 ब्लॉकों में बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी. बताया ज रहा है कि बीजेपी ने अपने नेताओं के नाते-रिश्तेदारों को यह चुनाव लड़ने की छूट दी है.