scorecardresearch
 

भाजपा मंत्री Sonam Kinnar बोलीं- 10-10 हजार चंदा लेकर keshav dev maurya को गिफ्ट करूंगी Fortuner

सपा और महान दल के गठबंधन के बाद दिवाली पर सपा ने केशव देव मौर्य को फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट की थी. चुनाव बीतने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई और महान दल ने सपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. गठबंधन तोड़ने से नाराज सपा ने उनसे गाड़ी वापस मांग ली.

Advertisement
X
सोनम किन्नर (File Photo)
सोनम किन्नर (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम किन्नर को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है
  • मंत्री बोलीं- भाजपा में आ जाएं केशव देव मौर्य

उत्तर प्रदेश की मंत्री सोनम किन्नर ने महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य को लेकर एक टिप्पणी की है. सोनम ने कहा कि केशव देव मौर्य भाजपा में आ जाएं तो मैं उन्हें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट करूंगी.

बता दें कि सोनम किन्नर को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. सोनम ने कहा कि महान दल के अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हो जाएं. तो वे सभी किन्नरों से 10-10 हजार रुपए का चंदा लेंगी और केशव देव मौर्य को एक फॉर्च्यूनर गिफ्ट करेंगी.

मिलकर लड़ा था विधानसभा चुनाव

दरअसल, हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महान दल ने सपा के नेतृत्व वाले विपक्षी खेमे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. दोनों दलों के नेता एक मंच भाजपा को उखाड़ फेंकने का दंभ भरते नजर आए थे. लेकिन चुनाव के नतीजे इसके उलट आए और भाजजा को जीत मिली.

बेहद दिलचस्प है फॉर्च्यूनर का किस्सा

सपा और महान दल के गठबंधन के बाद दिवाली पर सपा ने केशव देव मौर्य को फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट की थी. चुनाव बीतने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई और महान दल ने सपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. गठबंधन तोड़ने से नाराज सपा ने उनसे गाड़ी वापस मांग ली.

Advertisement

पोल से टकरा गई थी कार

गठबंधन टूटने के बाद केशव देव मौर्य ने सपा एमएलसी उदयवीर सिंह को मैसेज कर कहा था कि जो फॉर्च्यूनर कार मुझे अलॉट की गई थी, उसे आपने वापस मांगा है. उन्होंने ये भी लिखा है कि वो फॉर्च्यूनर कार बैक करते समय पोल से टकरा गई है. आगरा की एजेंसी में उसकी मरम्मत हो रही है. महान दल के अध्यक्ष ने आगे ये भी लिखा है कि किसी को अथॉरिटी लेटर देकर मंगा लें या बन जाने के बाद उसे वापस भेज देंगे.

बिना रिपेयर किए ही ले गए कार
केशव देव मौर्य ने इसके बाद एक और मैसेज किया. इसमें लिखा कि सपा के पदाधिकारी रिंकू यादव आपके (उदयवीर सिंह) आदेश का हवाला देकर बिना रिपेयरिंग के ही फॉर्च्यूनर कार तुरंत वापस ले जाने पहुंचे हैं. एजेंसी से कार दिला दे रहा हूं. उदयवीर सिंह ने इसके जवाब में ओके लिखा.

Advertisement
Advertisement