उत्तर प्रदेश में लगातार हत्या और रेप के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, महिलाओं को सुरक्षा देने में योगी सरकार पूरी तरह से विफल है. यहां की कानून व्यवस्था लकवाग्रस्त हो चुकी है.
अजय कुमार ने अपने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे गैंगरेप, हत्या और महिलाओं पर होने वाली दरिंदगी रोकने में सरकार विफल है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि लखीमपुर के वीभत्स गैंगरेप और हत्या की सियाही अभी सूख भी ना पाई थी कि आजमगढ़ और योगी के गृह जनपद गोरखपुर की दुष्कर्म वाली घटना ने झकझोर कर रख दिया है. आजमगढ़ में किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की गई तो गोरखपुर में दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने दरिंदगी की सारी हदें तोड़ते हुए दलित किशोरी के शरीर को सिगरेट से दागा.
यूपी: गोरखपुर में नाबालिग लड़की से रेप, दरिंदों ने सिगरेट से जलाया शरीर
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन और अब गोरखपुर और आजमगढ़ की वीभत्स घटनाओं से पूरा प्रदेश दहला हुआ है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन मे कानून का डर समाप्त हो गया है, प्रदेश के अपराधी मनबढ़ ही चले हैं.
गोरखपुर रेप: राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा- यूपी में जंगलराज चरम पर
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा वार करते हुए कांग्रेस नेता ने बयान दिया कि मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने और कड़े फैसले लेने के बजाय टीम 11 बना रखी है जो मुख्य रूप से कानून व्यवस्था को लेकर फर्जी आंकड़े जुटाती है और जनता को गुमराह करने का काम करती है.