scorecardresearch
 

UPPSC Staff Nurse Result: प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित, रिक्ति की तुलना में दोगुने अभ्यर्थी भी नहीं हो सके सफल

UPPSC Staff Nurse Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुरुष स्टाफ नर्स भर्ती 2017 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 558 रिक्त पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में 1025 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UPPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है परिणाम
  • 1025 अभ्यर्थी ही प्रारंभिक परीक्षा में हो सके सफल

UPPSC Staff Nurse Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने पुरुष स्टाफ नर्स भर्ती 2017 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. UPPSC की ओर से घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में कुल 1025 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. स्टाफ नर्स भर्ती 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को ही संपन्न हुई थी.

UPPSC के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स भर्ती 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने ये भी बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक की जानकारी कब और कैसे मिलेगी.

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कटऑफ मार्क्स की जानकारी अंतिम चयन परिणाम की घोषणा के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. गौरतलब है कि स्टाफ नर्स 558 रिक्त पदों पर आयोग ने रिक्तियां निकाली थीं. प्रारंभिक परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित हुई थी.

आयोग के नियम के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में रिक्त पदों की तुलना में 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा हुआ कि दोगुने से भी कम अभ्यर्थी घोषित हुए हैं. 558 रिक्त पदों के दोगुने अभ्यर्थी भी सफल घोषित किए गए होते तो सफल अभ्यर्थियों की संख्या 1116 होती लेकिन 1025 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए हैं.

Advertisement

यूपीपीएससी ने इसे लेकर कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने न्यूनतम मानक अंक प्राप्त किए, उन्हें सफल घोषित किया गया है. आयोग का कहना है कि अभ्यर्थी न्यूनतम मानक अंक भी हासिल नहीं कर पाए. इस वजह से प्रावधान के अनुरूप रिक्ति की तुलना में 15 गुना अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो पाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement