scorecardresearch
 

नेताओं को नेतागीरी सिखाने लिए UP में खुलेगा स्कूल

नेता बनने और नेतागीरी करने के लिए योगी सरकार देश का पहला पॉलिटिकल ट्रेनिंग स्कूल खोलने जा रही है. इसके लिए सरकार ने बकायदा कैबिनेट से मंजूरी दे दी है. इसमें मेयर से लेकर सांसदों तक की ट्रेनिंग की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजनेताओं को पॉलिटिकल ट्रेनिंग देने के वादे को अमलीजामा पहनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. देश का पहला पॉलिटिकल ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने को कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दे दी गई है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई महीने पहले नेताओं की ट्रेनिंग के लिए स्कूल खोलने का वादा किया था. सीएम ने अपने वादे को पूरा करने की दिशा में बुधवार को कदम बढ़ाया है. फैसले के मुताबिक गाजियाबाद में नेताओं का ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जल्द खोला जाएगा.

योगी सरकार ने इस ट्रेनिंग स्कूल के लिए 168 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रखा गया है. कैबिनेट ने इसके लिए 50 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.

उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया है अगले 2 साल में नेताओं का यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा. इस स्कूल में राजनीति में इच्छा रखने वाले लोगों को राजनीति की पढ़ाई कराई जाएगी और उन्हें बकायदा राजनैतिक ट्रेनिंग भी दिया जाएगा.

Advertisement

पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट अपने आप में देश का पहला संस्थान होगा, जहां मेयर से लेकर सांसदों तक की ट्रेनिंग की जा सकेगी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में यह ट्रेनिंग स्कूल खुलेगा इसके लिए 60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया जा चुका है.

योगी सरकार के प्रवक्ता और बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नेताओं का यह राजनैतिक स्कूल अपने आप में पहला और अनोखा है, जहां नए लोग राजनीति का ककहरा सीखेंगे तो पुराने लोग अपनी राजनीति को और भी धार दे सकेंगे.

Advertisement
Advertisement