scorecardresearch
 

यूपी: साइकिल से जनता को उपलब्धियां बताने पहुंचे थे सपा नेता, हो गए बेहोश

सपा नेता और संडीला ब्लॉक प्रमुख कुमार वीरेंद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
X
रैली के दौरान सपा नेता कुमार वीरेंद्र सिंह (लाल घेरे में)
रैली के दौरान सपा नेता कुमार वीरेंद्र सिंह (लाल घेरे में)

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए अपने नेताओं को साइकिल रैलियां निकालने के निर्देश दिया. जाहिर है चुनावी मौसम में सीएम की इच्छा नेताओं के लिए फरमान के समान है. हालांकि इस कारण लग्जरी गाड़ियों में चलने वाले नेताओं की शामत आ गई दिखती है, क्योंकि रविवार को एक नेताजी साइकिल से जनता के बीच पहुंचने के लिए निकले तो जरूर, लेकिन बीच रास्ते में ही बेहोश भी हो गए.

घटना हरदोई के संडीला की है. सपा के एमएलसी मिस्बाहुद्दीन के नेतृत्व में रविवार दोपहर यहां सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसमें सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा संडीला ब्लॉक प्रमुख कुमार वीरेंद्र सिंह भी साइकिल चला रहे थे. लेकिन साइकिल चलाते-चलाते सिंह बीच रास्ते में ही बेहोश होकर गिर पड़े.

Advertisement

बाद में साथ चल रहे एमएलसी ने सीओ की मदद से नेताजी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. बता दें कि इमलियाबाग से बस अड्डे तक आयोजित इस रैली में संडीला के ब्लॉक प्रमुख कुमार वीरेंद्र सिंह बस अड्डे पहुंचने से पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े.

Advertisement
Advertisement