उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संजय सिंह की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में बीजेपी विधायक संजय सिंह, कोतवाली प्रभारी अतर सिंह के सामने हाथ जोड़े हुए हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद कोतवाली प्रभारी अतर सिंह को हटा दिया गया है.
दरअसल, रविवार को महिला की शिकायत पर बीजेपी विधायक संजय सिंह कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी अतर सिंह से कहा कि तुम बीजेपी को हरवाने पर लगे हो. इसके बाद बीजेपी विधायक ने थाने से ही अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी को फोन लगा दिया. थाने पर कई घंटे तक हंगामा हुआ.
जिस महिला की शिकायत पर थाने में बीजेपी विधायक संजय सिंह ने बवंडर खड़ा किया, उसका नाम ऋचा मिश्रा है. पीड़िता का आरोप है कि मेरे घर में इन लोगों ने घुसकर मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिए. मुझको ही सुबह से शाम तक थाने में बैठा लिया. पीड़िता की इस शिकायत के बाद बीजेपी विधायक थाने पहुंचे थे.
महिला के मकान को विवाद था, जो कि कोर्ट में चल रहा है. आरोप है कि दबंगों ने घर में घुस कर उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ कर छेड़छाड़ की गई. मौके पर पहुंची पुलिस इसी महिला को उठा लाई और सुबह से शाम तक घायल पीड़िता को ही थाने में बैठाए रखा. महिला को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी विधायक थाने पहुंच गए.
बीजेपी विधायक संजय सिंह का कहना है कि मैंने उच्च अधिकारियों से कई बार इस कोतवाल की शिकायत की, लेकिन इनको हटाया नहीं गया, उसका परिणाम यह है कि आज एक पीड़ित महिला को थाने में बैठा लिया और उसके ऊपर ही कार्रवाई कर दी. मैंने कोतवाल से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि महिला के साथ न्याय करो.