घर के बाहर शराब पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है. मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. सभी आरोपी फरार हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच लोग रविवार को विवेक के घर के बाहर शराब पी रहे थे. ऐसे में जब विवेक और उसके दोस्त वीरू ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई है. बताया जाता है कि जब बात ज्यादा बढ़ गई तब उन पांच में से एक ने पिस्तौल निकालकर विवेक और उसके दोस्त को गोली मार दी.
गोली चलाने के फौरन बाद जहां आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं विवेक के सिर पर गोली लगने से उसकी तत्काल मौत हो गई. गोली से घायल उसके दोस्त वीरू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विवेक के परिवार ने नंदे गुर्जर, सुबे गुर्जर और सोनू यादव के साथ ही दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले में पांचों की तलाश में है.