शादी में रिवाल्वर लेकर नाच रहे एक शख्स ने एक बच्चे को गोली मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई. बच्चा बारात में आए लोगों द्वारा लुटाए जा रहे रुपयों को लूटने की कोशिश कर रहा था. घटना पंजाब के गांव हंडेसरा की है.
हंडेसरा में रहने वाला 12 साल का अर्जुन अब इस दुनिया में नहीं है. वह शादी में कुछ पैसे लूटने के लिए अपने छोटे भाई जगदीश के साथ गया था. बाराती शराब पीकर नाच रहे थे और रुपये उड़ा रहे थे. इसी बीच एक अर्जुन ने ये रुपये उठाने की कोशिश की तो एक शराबी ने रिवाल्वर से अर्जुन पर गोली चला दी.
पंजाब पुलिस ने इस केस को लेकर आर्म्ज एक्ट और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. जबकि अर्जुन के भाई प्रत्यक्षदर्शी जगदीश का कहना है कि गोली जानबूझकर चलाई गई थी. ऐसे में पुलिस पर सही कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं.
पंजोखरा-नारायणगढ़ मार्ग पर हंडेसरा गांव के हरी ओम मैरिज पैलेस में मंगलवार शाम को ये घटना हुई है. गोली चलते ही बारातियों में भी अफरा-तफरी मच गई. अर्जुन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में अर्जुन का शव पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 336, 304, 188 और 27, 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के पास इस घटना के वीडियो फुटेज भी उपलब्ध हैं. बावजूद इसके पुलिस अब तक आरोपी की पहचान नहीं कर पायी है.