ओड़िशा के कानून और पर्यटन मंत्री माहेश्वर मोहंती पर पुरी में सरेराह हमला किया गया. एक अज्ञात बदमाश ने मोहंती पर दो गोलियां चलाई. एक गोली मोहंती के कंधे में लगी और दूसरी उनकी बांह में.
वारदात को रात के करीब 9.30 बजे अंजाम दिया गया. मोहंती उस वक्त अपने स्कूटर से कहीं जा रहे थे. कानून मंत्री को गोली मारने के बाद हमलार फरार हो गया. आनन-फानन में मोहंती को पहले पुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बाद में उन्हें भुवनेश्वर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
माहेश्वर मोहंती पुरी के विधायक हैं. पिछले दो सालों में ये दूसरा मौका है जब मोहंती पर हमला हुआ है. 30 जनवरी 2012 को भी उनपर हमले हुए थे, तब एक अज्ञात शख्स ने मोहंती पर लोहे के रॉड से हमला किया था. उस वक्त ओड़िशा के कानून मंत्री एक गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे.