योगी सरकार में मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह के निजी सचिव द्वारा लिखी एक चिट्ठी लीक हो गई जिस पर हंगामा मच गया. देखते ही देखते यह चिट्ठी वायरल भी हो गई जिसने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की किरकिरी करा दी है.
दरअसल सिद्धार्थ नाथ सिंह के निजी सचिव तिलक राज ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को चिट्ठी लिखकर 48, 42 और 32 इंच के तीन टेलिविजन सेट मंत्री जी के आवास पर लगाने की मांग की. 2 अप्रैल को इस लिखी गई इस चिट्ठी में यह भी लिखा गया कि मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की अपेक्षा के हिसाब से 3 बड़े सेट उनके सरकारी आवास में भिजवा दिए जाएं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को मंत्री के घर में 3 बड़े टेलीविजन सेट लगवाने की यह चिट्ठी लीक हो गई और वायरल हो गई.

शुक्रवार सुबह से ही लखनऊ के सत्ता के गलियारों में इस चिट्ठी की चर्चा होने लगी लेकिन शाम होते-होते मंत्री के उसी निजी सचिव तिलक राज की एक और चिट्ठी सामने आई जिसमें यह कहा गया है कि पिछली चिट्ठी मंत्री जी के बिना संज्ञान में लाए गलती से जारी हो गई थी. बताया जा रहा है कि मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने निजी सचिव तिलक राज को इस चिट्ठी के लिए जमकर फटकार लगाई थी जिसके बाद त्रुटिवश जारी हुई चिट्ठी का मजमून सामने आया.


यही नहीं महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की तरफ से तीसरी चिट्ठी भी जारी हुई जिसमें दूसरी चिट्ठी का हवाला देकर यह कहा गया की त्रुटिवश लिखी गई चिट्ठी को संज्ञान में लिया गया है और अब TV भेजने जैसी कोई कार्यवाही नहीं होगी. बहरहाल मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भले ही अपने निजी सचिव को इसके लिए फटकार लगाई हो लेकिन चिट्ठियों के इस खेल में उनकी किरकिरी जरूर हो गई.