scorecardresearch
 

अखिलेश बोले- लड्डू और हनुमान के जन्म का राज मैंने योगी से सीखा

अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीखा कि व्रत के दौरान लड्डू खाया जा सकता है और जाना कि पवनपुत्र हनुमान कर्नाटक में पैदा हुए थे.'

Advertisement
X
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली है. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ से दो चीजें सीखी हैं.

गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीखा कि व्रत के दौरान लड्डू खाया जा सकता है और जाना पवनपुत्र हनुमान कर्नाटक में पैदा हुए थे.'

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि मैं कर्नाटक में चार साल से ज्यादा रहा और वहां पढ़ाई की. लेकिन अब जाकर मुझे योगी आदित्यनाथ से पता चला है कि हनुमान जी कर्नाटक में पैदा हुए थे. अखिलेश ने हंसते हुए ये टिप्पणी की.

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने नवरात्रि के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा लड्डू खाने पर सवाल उठाए थे. पार्टी नेताओं ने कहा था कि योगी जी ने व्रत के दौरान लड्डू कैसे खा लिए. जिसके बाद अब अखिलेश यादव ने उनपर ये टिप्पणी की है.

Advertisement

राहुल पर टाला सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अखिलेश यादव से राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का सवाल किया गया तो वे उसे टाल गए. उन्होंने कहा कि अभी इस बात पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. देश के प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला तो लोकसभा चुनाव के बाद ही हो सकेगा. अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बारे में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी क्या कहते हैं, इस पर मुझे कुछ भी नहीं बोलना है.

दरअसल, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है, तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement