scorecardresearch
 

कैराना में हार पर बोले योगी के मंत्री- गर्मी की छुट्टियों पर थे BJP वोटर्स

योगी सरकार में धर्मार्थ और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी का कहना है कि बीजेपी के मतदाता गर्मी की छुट्टियां मनाने चले गए थे इसलिए वोट नहीं डाल सके और पार्टी की हार हुई. 

Advertisement
X
मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी
मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी

कैराना और नूरपुर के चुनाव नतीजों का विश्लेषक गहराई से अध्ययन करने में लगे हैं. तमाम नेता भी नतीजों को लेकर अपने-अपने कारण गिना रहे हैं. लेकिन यूपी के एक कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी की हार का जो कारण गिनाया है वो बिल्कुल अनूठा है. उनका कहना है कि बीजेपी के मतदाताओं के गर्मी की छुट्टियों पर जाने की वजह से पार्टी की हार हुई.  

योगी सरकार में धर्मार्थ और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी का कहना है कि बीजेपी के मतदाता गर्मी की छुट्टियां मनाने चले गए थे इसलिए वोट नहीं डाल सके और पार्टी की हार हुई.  

हालांकि चौधरी ने इस बात को कबूल किया कि विपक्षी महागठबंधन भी बीजेपी की हार की बड़ी वजह बना. चौधरी ने कहा कि इस हार को पार्टी चुनौती के तौर पर लेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. चौधरी यहां जिला योजना समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर यहां आए थे.

Advertisement

बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कैराना उपचुनाव में पार्टी की हार के लिए अपना कारण गिनाया. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक कैराना उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई जनसभा नहीं रखी गई, इसलिए पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव मोदी बनाम सभी विपक्षी पार्टियां से हो रहा है, ऐसे में पीएम की रैली जरूरी थी. सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व भारी बताया.

सुरेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने हार की बड़ी वजह भ्रष्टाचार को भी बताया. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए भी चुनाव हारे.

Advertisement
Advertisement