उपचुनावों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है. विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के साथी दल भी बीजेपी पर हमलावर हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के भीतर से ही बयान आया है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि हम पिछड़े नहीं हैं, बल्कि बुरी तरह हारे हैं, हमें इससे सबक लेना होगा.
शत्रुघ्न सिन्हा बोले कि पार्टी के मंत्री और नेता अब अहंकारी हो गए हैं, लोगों को भाषण से नहीं राशन से फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को मिलनी चाहिए, ये सभी जानते हैं कि कप्तान कौन है.
मोदी लहर पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश में मोदी लहर होती तो अरुण जेटली अपनी सीट पर चुनाव ना हारते. पार्टी अब दरबारी, सरकारी और बाहरी लोगों से भरी हुई है. शत्रु बोले कि मार्गदर्शक मंडल के लोगों से कभी भी मार्गदर्शन नहीं लिया गया है, उनसे भी कुछ पूछना चाहिए.
बिहार में जेडीयू की जीत पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी भविष्य के नेता हैं. अब भी अगर पार्टी ने सबक नहीं लिया तो 2019 में भी ऐसे ही नतीजे होंगे. मैं पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं कर रहा हूं, बल्कि सच बोल रहा हूं.
शत्रुघ्न ने कहा कि अभी पार्टी में मेरा क्या होगा, ये तय नहीं है. क्या पार्टी टिकट देगी, या मैं टिकट लूंगा ये वक्त ही बताएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए तो अब इस तरह के हालात हो गए हैं कि जाएं तो जाएं कहां अब.
आपको बता दें कि बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने 41,224 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. यहां राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम को 81,240 वोट मिले, जबकि जदयू 40,016 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.