scorecardresearch
 

गांव में तेंदुए के परिवार को घूमता देख ग्रामीणों की अटकी सांसें, मॉनिटरिंग में जुटा वन विभाग

तेंदुआ अपने पूरे परिवार के साथ भटक कर मेरठ जिले में किठौर के गांव फतेहपुर में खेतों में घूम रहा है. जंगल में सीसीटीवी कैमरों की मदद से तेंदुए को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. अब तेंदुए के इस पूरे परिवार ने ग्रामीणों में और दहशत बढ़ा दी है.

Advertisement
X
 गांव में तेंदुआ के परिवार को घूमता देख ग्रामीणों की अटकी सांसें, मॉनिटरिंग में जुटा वन विभाग.
गांव में तेंदुआ के परिवार को घूमता देख ग्रामीणों की अटकी सांसें, मॉनिटरिंग में जुटा वन विभाग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के मेरठ जिले में पिछले एक सप्ताह से तेंदुए का खौंफ बरकरार
  • क्षेत्र में एक लेपर्ड फेमिली के 2 से 3 तेंदुआ देखे गए
  • जंगल में सीसीटीवी कैमरों की मदद से तेंदुए को ट्रेस करने की कोशिश जारी

यूपी के मेरठ जिले में पिछले एक सप्ताह से तेंदुए का खौफ बरकरार है. दरअसल, इलाके में तेंदुआ को देखा गया था लेकिन अब उनकी संख्या अब एक से ज़्यादा हो गई है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ अपने पूरे परिवार के साथ भटक कर किठौर के गांव फतेहपुर में खेतों में घूम रहा है. जंगल में सीसीटीवी कैमरों की मदद से तेंदुए को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. अब तेंदुए के इस पूरे परिवार ने ग्रामीणों में और दहशत बढ़ा दी है.

डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि इस क्षेत्र में एक लेपर्ड फेमिली के 2 से 3 तेंदुआ देखे गए हैं. वन विभाग की टीम पिछले छह दिनों से 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि एक स्पेशल टीम भी तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाई गई है. डीएफओ का कहना है कि अगर जरूरत हुई तो ड्रोन से भी तस्वीरें ली जाएंगी.

दरअसल, मेरठ के किठौर इलाके के एक गांव में छह दिनों से ऑपरेशन तेंदुआ चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. डीएफओ ने इस तेंदुआ को पकड़ने के लिए गांव में तीन जगहों पर पिंजरा भी लगवा दिया है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं, डीएफओ का कहना है कि तेंदुए को पकड़े जाने को लेकर कवायद की जा रही है लेकिन ग्रामीण खुद भी सतर्क रहें. उन्होंने सलाह दी कि अगर गांववाले खेत की तरफ जाएं तो झुंड में ताली थाली बजाते हुए ही जाएं. डीएफओ राजेश कुमार ने साफतौर पर कहा कि इस इलाके में 2 से 3 तेंदुआ होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement

विभाग की टीम का कहना है कि ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर कॉम्बिंग की जा रही है. ग्रामीणों ने कई वीडियो भी वन विभाग की टीम को सौंपे हैं. वीडियो में तेंदुआ सरसों और गन्ने के खेत के पास बैठा हुआ नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना किठौर पुलिस को भी दी है. फिलहाल वन विभाग तेंदुआ की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement