scorecardresearch
 

मायावती को झटका, मेरठ की सुनीता वर्मा बसपा छोड़ सपा में शामिल

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को झटका लगा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के बड़े नेता में शुमार योगेश वर्मा के साथ उनकी पत्नी और अन्य कई नेता आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा अभी मेरठ की मेयर हैं.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 400 समर्थकों के साथ सपा में शामिल
  • गोरखपुर के RSS प्रचारक सपा से जुड़े
  • अखिलेश यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को झटका लगा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के बड़े नेता में शुमार योगेश वर्मा के साथ उनकी पत्नी और अन्य कई नेता आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा अभी मेरठ की मेयर हैं.

अपने 400 समर्थकों के साथ सुनीता वर्मा और योगेश वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. तकरीबन आधा दर्जन मेरठ के पार्षद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. गोरखपुर के आरएसएस के प्रचारक रहे विनीत शुक्ला अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक विजय यादव, बीजेपी के पूर्व विधायक श्री राम भारती, पूर्व सांसद लखीमपुर दाउद अहमद सपा में शामिल हुए. 

देखें: आजतक LIVE TV

बसपा सरकार में मंत्री रहे योगेश वर्मा के साथ बरेली से पार्टी के पूर्व विधायक विजयपाल और मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा ने प्रदेश समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा की सदस्यता ग्रहण की. बताया जा रहा है कि इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

 

Advertisement
Advertisement