UP News: उत्तर प्रदेश में सरकार की मनचलों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है. प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड फिर एक्टिव मोड में है. उसने नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी और पीलीभीत में कार्रवाई की है. नोएडा के सेक्टर 24 स्थित एक स्कूल की जैसे ही छुट्टी हुई वैसे ही स्कूल के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम पहुंच गई.
एटी रोमियो स्क्वॉड को स्कूल के बाहर और आसपास, जो भी लड़के दिखाई दिए उनसे पूछताछ की. इस दौरान कई लड़के ऐसे मिले जो बिना किसी काम के स्कूल के बाहर खड़े थे. पुलिस ने गुट बनाए खड़े हुए लड़कों को भी हड़काया. पुलिस ने जब इन लड़कों से वहां खड़े होने की वजह पूछी तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने उन्हें रेड कार्ड नोटिस जारी किया और उनकी डिटेल लेकर उन्हें छोड़ दिया.
इस बीच, पुलिस के लपेटे में ऐसे भी कई लोग आ गए जो बिना हेलमेट वहां से बाइक पर निकल रहे थे. पुलिस ने उनको रोका और पूछताछ की.
पुलिस का कहना है कि जो लोग बिना हेलमेट यहां से गुजर रहे हैं. इसका मतलब वह आसपास ही रहते हैं. ऐसे में स्कूल की छुट्टी के वक्त ही वह यहां क्यों पहुंचे. उनसे इस बारे में भी पूछताछ की गई.
एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक, 'एंटी रोमियो स्क्वॉड में पांच पुलिसकर्मी हैं. एंटी रोमियो स्क्वॉड के साथ वीमेन सेफ्टी की टीम भी भेजी जाती है. वीमेन सेफ्टी की टीम में 3 महिला पुलिसकर्मी होती हैं. इस तरह लगभग 8 लोगों की एक पूरी टीम अलग-अलग स्कूल और दूसरे इलाकों में काम करेगी. हर 15 दिन पर एंटी रोमियो स्क्वॉड के काम की समीक्षा की जाएगी.'
उन्होंने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर किसी संदिग्ध को रेड कार्ड नोटिस दिया जाता है. इसके बाद दूसरी बार पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है. इतना ही नहीं गलत पाए जाने पर पुलिस लड़के के घरवालों को भी फोन करती है.'
इसी तरह गाजियाबाद, पीलीभीत और वाराणसी में भी एंट्री रोमियो स्क्वॉड एक्शन में दिखीं. उसने बाजारों, कस्बों, धार्मिक-स्थलों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों और पार्कों आदि स्थानों पर पैदल गश्त कर मनचलों और शोहदों को चेतावनी दी.
उधर, पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने खुद भीड़भाड़ वाले इलाकों और मंदिरों का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि पुलिस सादे कपड़ों में भी बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहेगी और मनचलों पर नजर रखेगी.
वाराणसी में एंटी रोमियो स्क्वॉड ने नवरात्रि को देखते हुए मंदिरों के आसपास अपना बेस बना लिया और मनचलों पर पैनी नजर रखे हुए है. यहां के शैलपुत्री मंदिर के नजदीक कुछ ऐसे ही मजनुओं का सामना एंटी रोमियो स्क्वॉड के जवानों से हो गया. इनमें से कुछ स्क्वॉड के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड ने उन सभी से उनका नाम, पता और फोन नंबर लिया. साथ ही यह हिदायत भी दी कि दुबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एंटी रोमियो टीम की सक्रियता से देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची महिलाओं में काफी हर्ष देखा गया. बबीता विश्वकर्मा बताती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम की वह तारीफ करती हैं, क्योंकि महिलाएं अब बेहिचक कहीं भी आ जा सकती हैं. तो वहीं एक अन्य एक अन्य महिला उषा ने भी योगी सरकार और एंटी रोमियो स्क्वॉड की तारीफ की.
ये भी पढ़ें