scorecardresearch
 

इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन यूपी को रेल पार्क की सौगात

लखनऊ में आयोजिस इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे इस समिट में देश के बड़े उद्योगपति काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. समिट के पहले दिन 4.28 लाख करोड़ का निवेश हुआ है.

Advertisement
X
समिट को संबोधित रेल मंत्री पीयूष गोयल
समिट को संबोधित रेल मंत्री पीयूष गोयल

उत्तर प्रदेश पर से बीमारू राज्य का दाग हटाकर उसे समृद्ध प्रदेश बनाने के लिये लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का अंत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के साथ हुआ.

अपने संबोधन की शुरुआत में सीएम योगी ने हादसे में जान गंवाने वाले बिजनौर के नूरपुर से विधायक लोकेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने प्रदेश में सरकार के कामों के बारे में बताया.

उन्होंने यूपी को इन्वेस्टर्स के लिए देश का सबसे बेहतर राज्य बताया और कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है.

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे इस समिट में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का अभार जताते हुए कहा कि उन्होंने देश का पहला डिजिटल प्लेटफार्म लांच किया है. डिफेंस कॉरिडोर के लिए 20 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट होना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश के बड़े उद्योगपति काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आज यूपी को यूपी के अनुरूप पोटेंशियल वाला स्टेट बनाने में सबका सहयोग मिल रहा है. 4 लाख 28 हजार करोड़ इन्वेस्ट हुआ है. इससे करीब 40 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

समिट के पहले दिन 4.28 लाख करोड़ का निवेश हुआ है. दूसरे दिन भी यूपी में योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां ऐलान किया है कि फतेहपुर में रेल पार्क बनाया जाएगा.

समिट से जुड़े अपडेट

02.22 PM:दुधवा नेशनल पार्क को एक हेरिटेज रेल लाइन देने के लिए मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभारी हूं: योगी आदित्यनाथ

02.19 PM:झांसी में रेल कोच रिफार्मिंग फैक्टी लगने से बुंदेलखेड का पिछड़ापन दूर करने में काफी मदद मिलेगी: योगी आदित्यनाथ

02.17 PM:दुनिया में पक्षियों की लगभग 1300 प्रजातियां हैं. उनमें से 500 उत्तर प्रदेश में हैं. इन 500 पक्षियों की प्रजातियों में से 450 अकेले दुधवा नेशनल पार्क में हैं: योगी आदित्यनाथ

02.13 PM:देश में दो फ्रेट कॉरिडोर हैं, ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर. यह दोनों फ्रेट कॉरिडोर यूपी से होकर जाते हैं. साथ ही ये दोनों मिलते भी हैं, उस दृष्टि से हम लोगों ने योजना बनाई है: योगी आदित्यनाथ

Advertisement

02.05 PM:पीएम ने कल निवेश मित्र पोर्टल का शुभारंभ किया है. इससे उद्यमियों को डिजिटल निवेश की सुविधा मिलेगी, साथ ही साथ मानवीय हस्तक्षेप कम होगा. मुख्यमंत्री कार्यालय स्वयं इस निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करेगा: योगी आदित्यनाथ

01.45 PM:रायबरेली की कोच फैक्ट्री की क्षमता को बढ़ाया जाएगा. अगले वर्ष से यहां 1000 कोच, उसके अगले वर्ष 2,000 कोच और उसके अगले वर्ष 3,000 कोच बनाए जाएंगे: पीयूष गोयल, रेल मंत्री.

01.45 PM:बहराइच से मैलानी के बीच दुधवा नेशनल पार्क और कर्तनिया घाट को जोड़ने वाली मीटर गेज लाइन को हेरिटेज लाइन में बदलेंगे: पीयूष गोयल

01.42 PM:बुंदेलखंड में 300 एकड़ जमीन पर रेल कोच फैक्ट्री लगाई जाएगी: पीयूष गोयल

01.35 PM:'उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट' उद्योगपतियों और निवेशकों का कुंभ मेला है जो प्रदेश में समृद्धि लाएगा: पीयूष गोयल

12.35 PM:यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सत्र शुरू, रेल मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम में पहुंचे.

12.03 PM:योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एंड एयरोस्पेस सत्र में रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के साथ 'Policy document on utilisation of third party inspection services' पुस्तक का विमोचन किया.

11.49 AM:सिर्फ 18 दिनों में उत्तर प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर का खाका तैयार किया गया: निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री.

11.45 AM:प्रदेश के कारोबार को आसान बनाने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं: सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री 

Advertisement

11.39 AM: उत्तर प्रदेश में रीजनल नेटवर्क के जरिए हवाई नेटवर्क को और बढ़िया किया जा रहा है: योगी आदित्यनाथ.

11.37 AM: MSME के क्षेत्र में देश में भारत के अंदर उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान है: योगी आदित्यनाथ.

11.35 AM:डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में यूपी के लिए मौजूद संभावनाओं पर सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित.

11.30 AM:रक्षा सचिव प्रोडक्शन डॉ. अजय कुमार ने कहा- यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का फैसला ऐतिहासिक. 

11.00 AM: दूसरे दिन का सेशन शुरू हो गया है. आज सबसे पहले उत्तर प्रदेश में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं पर मंथन किया जा रहा. इस सत्र में मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित हैं.

समिट में पहले दिन देश के बड़े उद्योगपतियों ने यूपी में अगले कुछ सालों के दौरान बड़े निवेश का वादा किया है. देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस के सीएमडी मुकेश अंबानी ने यूपी में अगले तीन सालों के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है. JIO के लिए उनकी कंपनी 20 हजार करोड़ रुपये पहले ही निवेश कर चुकी है.

वहीं अडाणी समूह के सीएमडी गौतम अडाणी ने अगले पांच साल में 35 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही है. इसी तरह आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है. उनकी कंपनी राज्य में हेल्थकेयर, बालिक शिक्षा समेत कई अन्य सेक्टर में पैसे लगाएगी.

Advertisement

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पैसे का तो जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के लिए बड़ी यूनिट लगाएंगे. वहीं टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टीसीएस का नया कैंपस बनाने और बनारस में आईटी सेंटर खोलने का ऐलान किया.  एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने 18750 करोड़ रुपये यूपी में निवेश करने की बात कही है.

सूबे में 4.28 लाख करोड़ के ऐलान के राज्य के युवाओं का बड़े पैमाने पर रोजगाल मिलने की उम्मीद है. समिट का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उप्र में अब माहौल बदल चुका है. अब यहां उद्योगपतियों के लिए रेड टेप नहीं बल्कि रेड कारपेट बिछा हुआ है. उप्र परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 11 महीने में जिस तरह से योगी के नेतृत्व में सरकार नई नीतियां बना रही हैं, उससे अब उप्र विकास के रास्ते में नहीं पिछड़ेगा.

Advertisement
Advertisement