scorecardresearch
 

UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया पावर कारपोरेशन का निरीक्षण, उपभोक्ताओं के लिए बनाई नई व्यवस्थाएं

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रत्येक डिस्काम स्तर पर 24 घंटे चलने वाली कई टेलीफोनों से युक्त टोल फ्री व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपनी समस्याओं के शत प्रतिशत हल के लिए उन नम्बरों पर सम्पर्क करें.

Advertisement
X
AK Sharma
AK Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तुरंत हेल्प डेस्क बनाने के आदेश
  • शुरू की गई टोल फ्री व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पावर कारपोरेशन और उससे सम्बंधित डिस्काम के कार्यों तथा प्रदेश स्तर का लखनऊ में स्थापित 1912 कॉल सेंटर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बिजली व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन किया और उपभोक्ता हित में नई व्यवस्थाएं बनाईं. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने और समस्याओं को निपटाने की प्रक्रिया को गम्भीरता से लिया है.

उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी 05 डिस्काम (पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल एवं केस्को) मुख्यालय के साथ-साथ उ.प्र. पावर कारपोरेशन मुख्यालय, शक्ति भवन पर 24 घंटे (24×7) संचालित होने वाले कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क को शीघ्र स्थापित कराया जाए, जहां पर उपभोक्ता कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करायेगा और समस्याओं का निपटारा होगा.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी डिस्काम के मुख्यालय पर 24 घंटे संचालित किये जाने वाले कमान्ड और कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है. इससे उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने एवं उनके समाधान के लिए त्वरित प्रयास किये जाएंगे. इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है जो कि आज से प्रारम्भ हो जायेगी. उन्होंने कहा कि डिस्काम स्तर पर उपभोक्ताओं की जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पायेगा, उसका समाधान ऊर्जा मंत्री की निगरानी में प्रदेश स्तर पर शक्ति भवन में स्थापित होने वाले कमान्ड और कंट्रोल रूम के माध्यम से किया जायेगा. 

Advertisement

इस पूरी व्यवस्था को ऊर्जा शक्ति का नाम देते हुए ऊर्जा मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक डिस्काम स्तर पर 24 घंटे चलने वाली कई टेलीफोनों से युक्त टोल फ्री व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपनी समस्याओं के शत प्रतिशत हल के लिए उन नम्बरों पर सम्पर्क करें. डिस्काम स्तर पर किये गये प्रयास के बाद अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता, तो राज्य स्तर की व्यवस्था जो लखनऊ में स्थापित की गयी है उसके टेलीफोन नंबर, व्हाट्सअप नंबर, ट्विटर हैण्डल और ई-मेल आईडी के माध्यम से शिकायत की जा सकती है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को गम्भीरता से लेने के लिए ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं.

 

Advertisement
Advertisement