उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रिश्ते में चाचा-भतीजी के इश्क को घर वालों ने ठुकराया तो दोनों ने जहर पीकर जान दे दी है. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी करने की जिद पर अड़े थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पूरे गांव में मातम का माहौल है.
दरअसल बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को अपनी पट्टीदारी में ही एक युवती से प्रेम हो गया, जो रिश्ते में भतीजी लगेगी. प्रेमी युगल रिश्तों और समाज की बंदिशों को तोड़ कर एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. यही नहीं दोनों ने शादी करने की भी ठान ली थी.
यह बात जब इनके घरवालों को पता चली तो दोनों को काफी समझाया-बुझाया गया लेकिन दोनों नहीं माने और आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन असफल हुए. बावजूद दोनों ने मिलना-जुलना नहीं छोड़ा. जब घरवालों ने इनकी राह में रोड़ा बनने का काम किया तो सोमवार को पहले युवती ने जहर खाया.
परिवार वाले आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ लड़की अस्पताल इलाज के लिए निकली ही थी कि युवक घर के सामने केले के खेत मे जाकर जहर खा लिया और वही गिर पड़ा लोगों की नज़र पड़ी तो जल्दी-जल्दी उसे भी घरवाले अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
लड़की का पोस्टमार्टम हो गया है और लड़के का पोस्टमार्टम आज पुलिस कराएगी. थाना बरहज के एसएचओ जयशंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल पट्टीदारी में चाचा-भतीजी के रिश्ते में थे, दोनों ने कल बारी-बारी जहर खा लिया है, दोनों की मौत हो गयी, पोस्टमार्टम की कार्यवाई चल रही है, कोई तहरीर घर वालों की तरफ से अभी तक नहीं मिली है.