उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सजग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को एक बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने बागपत में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि पुलिस के हूटर का ही इतना खौफ होना चाहिए जिसे सुन अपराधी कांप जाएं. रात में पुलिस की बेहतर से बेहतर पेट्रोलिंग होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. रविवार को योगी आदित्यपाथ बागपत में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. हमने पहले दिन से ही यूपी में अपराधियों के समूल नाश का संकल्प लिया था और उसे पूरा कर रहे हैं.
योजनाओं से हर किसी को जोड़ें
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों का जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद होना चाहिए. शासन की योजनाओं से हर किसी को जोड़ा जाना चाहिए. और ध्यान रखा जाए कि लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले.
मुख्यमंत्री ने सजल बागपत अभियान व बागपत खेल विकास अभियान की सराहना की और बच्चों के बीच जनपद स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने की बात कही.
ड्रेस का पैसा ड्रेस पर खर्च हो
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बच्चों के ड्रेस का पैसा ड्रेस पर ही खर्च होना चाहिए. स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था होनी चाहिए. विद्यालयों में एलुमनी काउंसिल बनाई जानी चाहिए. लाइब्रेरी को समृद्ध करना चाहिए. अपने बागपत प्रवास के दौरान योगी ने मावीकलां गांव के मल्टीस्पोटर्स स्टेडियम में खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. सबसे पहले उन्होंने अर्जुन अवॉर्डी, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों से संवाद किया. हेल्थ एटीएम का किया उद्घाटन
करें बिजली की बचत
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया की सरकारी भवनों में बिना कारण लाइट ना जली रहें. बिजली बचाना सभी की जिम्मेदारी है. कई जगह दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती दिखती है. इस पर अंकुश लगाना होगा. बागपत में उन्होंने एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोबाइल हेल्थ एटीएम का भी उद्घाटन किया. इस हेल्थ एटीएम से रैपिड डायग्नोस्टिक चेकअप, त्वचा, नांक, कान, आंख, ब्लड प्रेशर, बुखार, ईसीजी, एचआईवी, कोलस्ट्रोल, थाइराइड, शुगर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, डेंगू, मलेरिया, ऑक्सीजन का लेवल, प्रेगनेंसी, फैट, प्रोटीन, गुर्दे व मूत्र सहित 52 जांचें होंगी.