scorecardresearch
 

आज अविश्वास का प्रतीक बन गए हैं राजनेता: सदन में बोले CM योगी आदित्यनाथ

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने महसूस किया कि एक जनप्रतिनिधि जनता के साथ जितना ज्यादा आत्मीयता से जुड़ेगा, वो उतना ही विश्वास से काम कर पाएगा. हमें नकारात्मकता से बचना चाहिए.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को शालीन-धैर्यवान होना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को शालीन-धैर्यवान होना चाहिए.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM ने प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित किया
  • ठेके-पट्टे वाले नेताओं को जनता हटा देती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विधानसभा में प्रबोधन समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. योगी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि 25 करोड़ की आबादी में से हम 403 सदस्य चुनकर आते हैं. हमारी जवाबदेही जनता के प्रति होती है. मैं 1998 से राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन में हूं. मैंने सांसद और विधायक दोनों रूप में काम किया.

योगी ने आगे कहा कि मैंने महसूस किया कि एक जनप्रतिनिधि जनता के साथ जितना ज्यादा आत्मीयता से जुड़ेगा, वो उतना ही विश्वास से काम कर पाएगा. हमें नकारात्मकता से बचना चाहिए. लोकतंत्र में जनता जनार्दन का रूप होता है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देखती है सदन में. उन्होंने कहा कि आज राजनेता अविश्वास का प्रतीक बन गए हैं. यहां सदन में आपकी स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा आपको विश्वास का प्रतीक बनाएगी.

जनप्रतिनिधि को ठेके-पट्टे से दूर रहना होगा

उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को शालीन-धैर्यवान होना चाहिए. ठेके पट्टों के प्रति निष्ठावान रहने वालों को जनता एक समय बाद बाहर कर देती है. जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति केंद्र और सरकार की योजनाओं के प्रति लागू करवाने के प्रयासरत होना चाहिए. ट्रांसफर-पोस्टिंग, ठेके-पट्टे से खुद को दूर रखना होगा.

हम नवाचार करेंगे तो दूर तक जाएगा संदेश

Advertisement

सीएम ने कहा कि सदन में चर्चा होनी चाहिए. जरूरत हो तो रातभर चर्चा होनी चाहिए. यही अभ्यास आपके अच्छे आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में आपकी पहचान करवाती है. आपके कार्यकाल को पहचाना जाएगा. हमारी विधानसभा में आने वाला सदस्य केवल सत्तापक्ष या विपक्ष का सदस्य नहीं होता. हम जब नवाचार से काम करेंगे तो संदेश दूर तक जाता है.

यूपी विधानसभा में 6 जून को जॉइंट सेशन

सीएम ने कहा कि 6 जून को एक जॉइंट सेशन होगा, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति होंगे. हमको उन्हें शालीनता से सुनना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ई-विधान कार्यक्रम लागू करने का अच्छा प्रयास हुआ है. आप सब स्मार्टफोन डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, इसमें कोई मुश्किल नहीं है. हम तकनीकी के जरिए उत्तर प्रदेश के विकास में आगे बढ़ेंगे.

कोई भी काम भेदभाव से नहीं किया

योगी ने यह भी कहा कि यूपी में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है. माइक उतारने में कोई भेदभाव नहीं हुआ. हमने समन्वय और चर्चा करके इसे पूरा किया. जो लाउडस्पीकर उतरवाए गए, उन्हें स्कूलों में दान दिया गया. सब कुछ आपसी सहयोग से हुआ.

योगी ने समझाया- एक जनप्रतिनिधि को कैसे काम करना होता है....

योगी ने गोरखपुर में इंसेफ्लाइटिस बीमारी के बारे में कार्यों का जिक्र किया. योगी ने कहा कि इस बीमारी को लेकर मैंने तमाम जटिल परिस्थितियां देखी. जब मैं 20 साल बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर पहुंचा तो मैंने अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर उस पर कार्य करना शुरू किया. उसी का नतीजा है कि इंसेफ्लाइटिस से आज होने वाली मौतें 95% कम हुई हैं. यही मॉडल कोरोनाकाल में काम आया. जो देश-दुनिया में एक मॉडल के रूप में सराहा गया.

Advertisement
Advertisement