scorecardresearch
 

शिवपाल ने 'अब्बा जान' को लेकर सीएम योगी को दी नसीहत, कहा- मर्यादा में बोलें

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि राजनेताओं को भाषा की मर्यादा का पालन करना चाहिए. राजनेता के कहे गए शब्दों का लोगों पर बहुत असर पड़ता है. राजनेता जिन शब्दों का इस्तेमाल करें, सोच-समझकर करें.

Advertisement
X
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह. (फाइल फोटो-PTI)
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत आजतक में सीएम योगी ने कहा था अब्बाजान
  • अखिलेश यादव को नहीं रास आया सीएम का कमेंट
  • शिवपाल सिंह ने भाषा की मर्यादा को लेकर दी नसीहत

जब से 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए मुलायम सिंह यादव को अखिलेश यादव का 'अब्बा जान' बताया है, विवाद थम नहीं रहा है. अखिलेश यादव से नाराज चल रहे उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी सीएम योगी को नसीहत दी है. 

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि राजनेताओं को भाषा की मर्यादा का पालन करना चाहिए. राजनेता के कहे गए शब्दों का लोगों पर बहुत असर पड़ता है. राजनेता जिन शब्दों का इस्तेमाल करें, सोच-समझ कर करें. जब उनसे यह सवाल किया गया कि खुद मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव को टीपू बुलाते हैं तो शिवपाल सिंह ने कहा कि मैं इस पर क्या कहूं.

दरअसल रविवार को सिरसागंज में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक निजी कार्यक्रम में आए थे. जहां पर उनसे पत्रकारों ने सवाल किया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह को अखिलेश का अब्बा जान कहा, इस पर आप क्या कहेंगे. पत्रकारों के सवाल पर शिवपाल सिंह ने जवाब दिया.

पंचायत आजतक 2021: आशीर्वाद देना चाहता हूं लेकिन कई बार समय मांगा, समय नहीं मिला- शिवपाल यादव 

Advertisement

सपा नेताओं ने सिखाई सीएम को भाषा की मर्यादा!

अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रामगोपाल यादव पहले ही कह चुके हैं कि शब्दों की मर्यादा रखनी जरूरी है. दरअसल शुक्रवार को लखनऊ में पंचायत आजतक का कार्यक्रम आयोजित किया गा था. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की थी.

बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कई बार मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए उन्हें अखिलेश यादव का अब्बा जान बताया. सीएम योगी के सियासी तंज पर अब बातचीत का दौर शुरू हो गया है.

अखिलेश यादव को 'अब्बाजान' पर है ऐतराज

'अब्बा जान' शब्द इतना आगे बढ़ गया है कि अखिलेश यादव ने शनिवार को इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि उनके पिता के बारे में वे शब्दों का चयन ठीक से करें, अन्यथा उनके पिता के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया जा सकता है. हालांकि बीजेपी के नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जब अखलेश यादव को टीपू कहकर संबोधित करते है, तो उन्हें अब्बा जान पर आपत्ति क्यों है.
 

 

Advertisement
Advertisement