scorecardresearch
 

जयपुर में हिंसा पर उतरे वकील, मचाया कोहराम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को सुबह से ही वकीलों का कोहराम मचा हुआ है. बुधवार के अपने आंदोलन पर पुलिस की कार्रवाई से भड़के वकीलों ने सुबह से ही शहर भर में संग्राम छेड़ा हुआ है.

Advertisement
X
जयपुर में वकीलों का हंगामा
जयपुर में वकीलों का हंगामा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को सुबह से ही वकीलों का कोहराम मचा हुआ है. बुधवार के अपने आंदोलन पर पुलिस की कार्रवाई से भड़के वकीलों ने सुबह से ही शहर भर में संग्राम छेड़ा हुआ है.

वकीलों ने अपनी मांग और अपने साथियों पर चले पुलिस के डंडों के बदले आज सुबह से करीब दो दर्जन गाड़ियों को तोड़ दिया है. पुलिस चौकी को फूंक दिया. पुलिस की पीसीआर वैन भी फूंक डाली.

और ये सब इसलिए हुआ क्योंकि बुधवार को जब विरोध करते-करते वकील विधानसभा तक पहुंच गए थे तो इन्हें रोकने के लिए पुलिस वालों ने आंसू गैस छोड़े थे और डंडे चलाए थे. इस पुलिसिया कार्रवाई में 12 वकील जख्मी हो गए थे.

जो तस्वीरें सामने आईँ उससे ऐसा लगता है कि वकीलों ने जयपुर शहर का नक्शा बिगाड़ कर रख दिया. कहीं गांडियां तोड़ी गई तो कहीं पुलिस से पंगा लिया गया. काला कोट वाले यहीं नहीं रुके कई जगहों पर आम लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी की.

गौरतलब है कि जयपुर में पुलिस और वकीलों के बीच ये संग्राम बुधवार से ही छिड़ा हुआ है. वकीलों ने मार्च निकाला था. वे विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने रास्ता रोका तो वकीलों ने पथराव किया. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वकील इस बात को लेकर ग़ुस्से से भरे हुए थे. आज वे ज़्यादा उग्र हो उठे.

Advertisement

यह है वकीलों की मांग...

1. सस्ते आवास मिले
2. स्टाइपेंड मिले
3. वेलफेयर फंड के लिए 50 लाख रुपये की मांग.
4. ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जाए.

Advertisement
Advertisement