चंडीगढ़ में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर भिड़ंत हुई. वकीलों ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने वकीलों पर पानी की जबरदस्त बौछार की.
दरअसल, 26 तारीख को एक पुलिस कर्मी ने एक वकील को हाईकोर्ट में अंदर जाने से रोका था. वकील और पुलिसवाले की बहस बाजी हुई तो वकील ने थप्पड़ मार दिया था. फिर बाकी वकीलों ने पुलिस वाले की पिटाई की.
इस मामले में पुलिस ने उस वकील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. हालांकि सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया गया लेकिन केस दर्ज होने से खफा वकील बुधवार को राजभवन का घेराव करने जा रहे थे.