scorecardresearch
 

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच योगी सरकार का फैसला, 51 जिलों में बदले गए CMO

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बीतने के बाद तीसरी लहर की आशंका से पहले ही यूपी सरकार ने 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपना कार्यभार संभालें.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरी लहर से पहले बड़ा बदलाव
  • 51 जिलों के CMO का हुआ तबादला
  • तत्काल नए जिलों में जाने का निर्देश

कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर के बीतने के बाद अब तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. तीसरी लहर से पहले ही योगी सरकार एक्शन मूड में है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ( CMO) का तबादला कर दिया है. 

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी को सहारनपुर में संयुक्त निदेशक बनाकर भेजा गया है, वहीं मेरठ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉक्टर सुनील शर्मा को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्त किया है. गाजियाबाद के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता को भी सहारनपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है. उनकी जगह पर बुलंदशहर के सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर को गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

योगी सरकार ने आदेश दिया है कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर अपनी नई तैनानी और कार्यभार ग्रहण करें. डॉक्टर गिरीश चंद्र मौर्या को सीएमओ गाजीपुर से हटाकर सीनियर कंसल्टेंट जिला चिकित्सालय अयोध्या, डॉक्टर हरगोविंद सिंह को अयोध्या सीनियर कंसल्टेंट से हटाकर सीएमओ गाजीपुर बनाया गया है.

 हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री पर रोक, यूपी का मामला सुप्रीम कोर्ट में...कांवड़ यात्रा पर 10 बड़े अपडेट

Advertisement

भदोही में भी बड़ा बदलाव!

संतोष कुमार को भदोही का सीएमओ बनाया गया है, इससे पहले लखीमपुर खीरी में वे तैनात थे. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा को सीएमओ आजमगढ़ पद से हटाते हुए सीनियर कंसल्टेंट आजमगढ़ जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया है. डॉ राकेश कुमार को सीएमओ गाजीपुर से हटाकर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर और डॉक्टर जीएसवी लक्ष्मी को भदोही से हटाकर जौनपुर का सीएमओ बनाया गया है.

उन्नाव में भी बदले गए सीएमओ

डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी को आजमगढ़ का सीएमओ नियुक्त किया गया है. डॉक्टर सतीश चंद्र सिंह को मऊ सीएमओ के पद से मुक्त कर लखनऊ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है. डॉक्टर श्याम नारायण दुबे को मऊ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को महाराजगंज का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. डॉक्टर तन्मय कक्कड़ को बलिया का सीएमओ बनाया गया है, पहले वह उन्नाव में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे.

किसे मिली कानपुर की कमान?

डॉक्टर गोपाल कृष्ण माहेश्वरी को फतेहपुर से हटाकर कानपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. डॉ राजेंद्र सिंह को कानपुर जोन डायरेक्टर से हटाकर फतेहपुर का सीएमओ बनाया गया है. डॉ नारायण चतुर्वेदी को लखनऊ में ज्वाइन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, पहले वह कौशांबी के सीएमओ थे. डॉक्टर कमल चंद्र राय को कौशांबी का सीएमओ बनाया गया है. डॉक्टर घनश्याम सिंह को अयोध्या से हटाकर आजमगढ़ का आयुक्त बनाया गया है. डॉक्टर अजय राजा को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ से हटाकर अयोध्या का सीएमओ नियुक्त किया गया है.

Advertisement

अयोध्या में भी बड़ा बदलाव

डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को अयोध्या में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, वह अब तक कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे. डॉक्टर प्रभाकर राय को प्रयागराज के सीएमओ पद से हटाते हुए परिवार कल्याण मंडल मुख्यालय में ज्वाइन डायरेक्टर बनाया गया है. डॉक्टर नानक सरन को प्रयागराज का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है, पहले वह बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात थे.

कुशीनगर के भी बदले सीएमओ

डॉक्टर सुरेश पटेरिया को कुशीनगर का सीएमओ बनाया गया है, इससे पहले वह अयोध्या में सीनियर कंसल्टेंट थे. डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह चौहान को राजधानी लखनऊ में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है, वह पहले बाराबंकी के सीएमओ थे. डॉ. रामजी वर्मा को बाराबंकी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है, पहले लखनऊ में जॉइंट डायरेक्टर पद पर तैनात थे.

शराब से यूपी की योगी सरकार की जबरदस्त कमाई, कोरोना वाले साल में भी 74 फीसदी बढ़ा राजस्व 

राजधानी में किसका हुआ तबादला?

राजधानी लखनऊ में डॉक्टर संजय भटनागर को लखनऊ सीएमओ को हटाकर ज्वाइन डायरेक्टर बना दिया गया है. डॉक्टर मनोज अग्रवाल को लखनऊ का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है, इससे पहले वह लखीमपुर खीरी में सेवाएं दे रहे थे. डॉक्टर शैलेंद्र भटनागर को ज्वाइन डायरेक्टर आगरा से हटाकर लखीमपुर खीरी का सीएमओ नियुक्त किया गया है.

Advertisement

अमेठी में भी बदलाव

डॉक्टर वीबी सिंह को बलरामपुर से हटाकर अमेठी में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है. डॉक्टर सुशील कुमार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई से हटाकर बलरामपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. डॉक्टर आशुतोष कुमार को प्रतापगढ़ में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, पहले उन्नाव में सीएमओ थे.

उन्नाव में किसका हुआ तबादला?

डॉक्टर सत्य प्रकाश को उन्नाव का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है, इससे पहले जालौन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सेवाएं दे रहे थे.  डॉक्टर दिनेश कुमार गर्ग को बांदा ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है. डॉक्टर गोविंद प्रसाद शुक्ला को ललितपुर का सीएमओ बनाया गया है, इससे पहले वह मैनपुरी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे. डॉक्टर गोविंद प्रसाद शुक्ला को ललितपुर का सीएमओ बनाया गया है, इससे पहले वह मैनपुरी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे.

हटाए गए मैनपुर के सीएमओ!

डॉक्टर अशोक कुमार पांडे को मैनपुरी सीएमओ पर से हटा दिया गया है, अब उन्हें कानपुर में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है. प्रेमपाल सिंह को बुलंदशहर से हटाकर मैनपुरी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. डॉक्टर भानु प्रताप सिंह कल्याणी को आगरा में सीनियर कंसल्टेंट पद पर तैनाती दी गई है, पहले वह अलीगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे. डॉ आनंद उपाध्याय को आगरा से हटाकर अलीगढ़ का सीएमओ नियुक्त किया गया है.

Advertisement


झांसी में भी बदलाव

डॉक्टर राजकुमार सचान को झांसी का सीनियर कंसल्टेंट बनाया गया है, वह पहले हमीरपुर में सीएमओ थे. डॉक्टर अशोक कुमार रावत को हमीरपुर का सीएमओ बनाया गया है, इससे पहले उन्नाव में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे. डॉक्टर विनोद कुमार यादव को झांसी में संयुक्त निदेशक बनाया गया है, पहले वह चित्रकूट के सीएमओ थे.

डॉक्टर भूपेश त्रिवेदी बने चित्रकूट के सीएमओ

डॉक्टर भूपेश त्रिवेदी को चित्रकूट का सीएमओ बनाया गया है, इससे पहले वह फतेहपुर में सेवाएं दे रहे थे. डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग को बरेली में ज्वाइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, इससे पहले वह बरेली के सीएमओ थे. डॉक्टर बलबीर सिंह को लखीमपुर खीरी से हटाते हुए बरेली में सीएमओ पद पर तैनाती दी गई है. डॉक्टर राजकिशोर टंडन को बुलंदशहर में सीनियर कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, पहले वह पड़ोसी जिले बागपत में सीएमओ थे.

बागपत में भी बदलाव!

डॉक्टर दिनेश कुमार को बुलंदशहर से हटाकर बागपत का सीएमओ बनाया गया है. डॉक्टर विनय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से हटाकर बुलंदशहर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. डॉक्टर रमेश चंद्र पांडे को आगरा से हटाकर लखनऊ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है. डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ से हटाकर आगरा का सीएमओ बनाया गया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement