केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी और छह अन्य परिजन कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. यह जानकारी खुद संतोष गंगवार ने दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संतोष गंगवार ने शनिवार को बरेली में कहा कि उनकी पत्नी और छह अन्य परिजनों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
71 साल के संतोष गंगवार ने भी कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. संतोष गंगवार बरेली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. सांसद गंगवार के परिजन हाल ही में दिल्ली गए थे. जहां वे कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गए. सांसद संतोष गंगवार के सभी संक्रमित परिजनों को उपचार के लिए फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सांसद गंगवार के मुताबिक उनका रसोइया भी बीमार हो गया है. एहतियातन उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय श्रम मंत्री गंगवार ने कहा कि उनके मंत्रालय के कुछ कर्मचारियों के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. गृह मंत्री अमित शाह, गजेंद्र सिंह शेखावत को भी कोरोना हो गया था. उमा भारती भी कोरोना की चपेट में आ जाने के कारण बाबरी विध्वंस केस पर फैसला सुनाए जाने के समय कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकी थीं. बता दें कि कोरोना वायरस की रफ्तार देश में फिर से तेज हो गई है.