उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक तरफ जहां सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यकों का भरोसा जीतने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि सूबे में सपा सरकार बनने के बाद जनता के मन में लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ा है. सपा सरकार बनने के बाद जनता खुली हवा में सांस ले रही है.
मुख्यमंत्री ने राजधानी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने वादे पूरे करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. चुनाव के दौरान अल्पसंख्यकों से जो भी वादे किए गए थे, उन्हें पूरे किए जाएंगे.
अखिलेश ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि आतंकवाद के नाम पर झूठे मुकदमों में फंसाए गए बेकसूर मुसलमान युवकों को रिहा किया जाएगा. मुसलमानों की बेहतरी के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी.
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अखिलेश ने कहा कि पुलिस तंत्र को आधुनिक बनाने पर काम किया जा रहा है. ईमानदार अधिकारियों को भरपूर मौका दिया जाएगा और उन्हें अच्छे काम का इनाम भी मिलेगा.
भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि सूबे में सभी पुलिस अधिकारी भ्रष्ट नही हैं. कुछ अच्छे भी हैं, लेकिन हम यह कहना चाहते हैं कि अधिकारी अपने से सुधरें नहीं तो उन्हें हम सुधारने का काम करेंगे.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते एक वर्ष के दौरान उप्र में स्थायी विकास की नींव पड़ी है और अब राज्य खुशहाली के रास्ते पर अग्रसर हो रहा है, जिसका लाभ हर तबके के लोगों को मिलेगा. सपा सरकार के एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए अखिलेश ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से विपक्षियों पर निशाना साधा.
एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से 'कामयाबी के कदम' शीर्षक वाली एक पुस्तिका जारी की गई, जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ब्योरा दिया गया है.
अखिलेश ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे, उसे निभाने की दिशा में आगे बढ़े हैं और हम कह सकते हैं कि अगले पांच वर्ष में हम जनता का भरोसा जीतने में सफल रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के दौरान सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में अच्छा काम किया है. पिछली सरकार में उप्र में निवेश का माहौल नहीं था, लेकिन सपा सरकार बनने के बाद उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि बिल गेट्स से लेकर देश के नामचीन उद्योगपति भी उप्र में निवेश को उत्सुक हैं. अखिलेश ने कहा कि आगरा में जो बिजनेस समिट हुई थी, उससे प्रदेश में निवेश का माहौल बदला है. सरकार निवेश लाने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है. इसका असर आने वाले दिनों में यूपी में विकास के रूप में दिखेगा.
सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा ने एक वर्ष के भीतर अपने 70 फीसदी वादे पूरे किए हैं. बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, किसानों की कर्ज माफी के साथ ही अंतिम समय में लैपटाप वितरित करने में सरकार सफल रही है.
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में निवेश के बाद सूबे में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा होगा. पानी और बिजली की समस्याओं पर भी सरकार ने काफी ध्यान दिया है. सरकार द्वारा शुरू की गई वूमेन हेल्पलाइन से काफी मदद मिली है.
सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अखिलेश ने कहा कि राज्य में कानून का राज है. यह सही है कि कुछ जगहों पर सांप्रदायिक दंगे हुए हैं, लेकिन सरकार ने इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को पकड़कर जेल भिजवाने का काम किया है. दंगों में कौन से लोग शामिल हैं, इसका भी ब्योरा सरकार के पास है.
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाए जाने पर अखिलेश ने संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि राजधानी में 100 करोड़ रुपये लागत से कैंसर संस्थान खोला जाएगा और इसे सभी मेडिकल कॉलेजों से जोड़ा जाएगा.
पूर्व मंत्री राजा भैया की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने सिर्फ इतना कहा कि मामला सीबीआई के पास है और राज्य सरकार इसमें हर सम्भव मदद करेगी. दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.