scorecardresearch
 

इलाहाबाद में झपटमारों ने छीना महिलाओं का चैन

संगम नगरी इलाहाबाद में चेन झपटमारों ने महिलाओं का चैन छीन लिया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान राह चलते बाइक सवार बदमाश 5 महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. झपटमारी की इन घटनाओं से शहर की महिलाएं सकते में हैं.

Advertisement
X

संगम नगरी इलाहाबाद में चेन झपटमारों ने महिलाओं का चैन छीन लिया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान राह चलते बाइक सवार बदमाश 5 महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. झपटमारी की इन घटनाओं से शहर की महिलाएं सकते में हैं.

इलाहाबाद के सिविल लाइंस, अल्लापुर, कर्नलगंज, दारागंज और जार्जटाउन जैसे पॉश इलाकों में बाइक सवार अज्ञात बदमाश गुरुवार को अलग-अलग पांच महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटकर चंपत हो गए. लूट की शिकार महिलाओं में कोई अस्पताल जा रहा था तो कोई स्कूल तो कोई सुबह की सैर पर.

लूट की शिकार हुई उषा देवी कहती हैं कि चेन झपटमारी की इन वारदातों से साफ है कि महिलाओं के लिए सड़क पर लुटने का खतरा बढ़ गया है. बेहतर होगा कि वे घर से असली गहने न पहनकर निकलें, वरना लुटने पर अफसोस ही करती रह जाएंगी, क्योंकि पुलिस लुटेरों को दबोचने में नाकाम है.

उधर पुलिस का दावा है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों को बक्शा नहीं जाएगा. उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. इन पांच घटनाओं में पुलिस केवल अल्लापुर में अनीता जायसवाल से चेन लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही है.

Advertisement

इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक (अपराध) एसके पांडे ने शुक्रवार को बताया कि अल्लापुर में जब बदमाश अनीता के चेन लूटकर भागे तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पल्सर बाइक सवार बदमाशों को घेरेबंदी कर फाफामऊ इलाके में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चेन बरामद कर ली गई. पांडे ने बताया कि तीनों बदमाश कर्नगंज इलाके के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ की रही है कि वे और कितनी घटनाओं में शामिल थे.

इससे पहले अगस्त महीने में इलाहाबाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में चेन झपटमारी की करीब दस घटनाएं सामने आई थीं.

Advertisement
Advertisement