उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओ के सर गुण्डागर्दी के आरोप तो आम बात है. समाजवाद का नशा अब अधिकारियों के भी सर चढ़कर बोलने लगा है. बाराबंकी में पत्नी के साथ झगडा करने वाले पति को सज़ा देने के लिए पुलिस और प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारियों ने अपराधियों को भी मात दे दी और पति को दौड़ा दौड़ा कर लातो और घूसों से पीट डाला.
ये वाकया है बाराबंकी की सदर तहसील की जहां DM बाराबंकी और SP फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे. इसी बीच वहां गुज़ारे भत्ते के मुक़दमे को लेकर अजहर नाम के व्यक्ति का अपनी पत्नी से विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुच गयी. जिसके बाद आला अधिकारियों के सामने खुद को हीरो साबित करने के लिए सदर तहसील के एसडीएम अनिल कुमार सिंह और सीओ सिटी विशाल विक्रम सिंह ने अजहर को पकड़ लिया और लात घूसों से पीट पीट कर फ़ुटबाल बना डाला.
अधिकारी तहसील परिसर में अजहर को दौड़ा दौड़ा कर पीटते रहे और वहा मौजूद फरियादी डरे सहमे सारा तमाशा देखते रहे. सवाल ये है की अगर अपनी पत्नी पर हाथ उठा कर अजहर ने कानून तोड़ा था तो अधिकारियों के इस रूप को भी सही नहीं कहा जाकता