scorecardresearch
 

UP: इमरजेंसी वार्ड में 'तांत्रिक' करने लगा झांड़-फूंक, अस्पताल में लोग बने तमाशबीन

महोबा के जिला अस्पताल से हैरान कर देने वाला एक मामला आया है. यहां तांत्रिक एक पीड़ित महिला की झाड़-फूंक इमरजेंसी वार्ड परिसर में बैठकर ही करने लगा. यह नजारा देख कर लोग जुटने लगे और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया. दरअसल, महिला को खेत में काम करने के दौरान बिच्छू ने काट लिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था.

Advertisement
X
तांत्रिक अस्पताल परिसर में करने लगा झांड़-फूंक
तांत्रिक अस्पताल परिसर में करने लगा झांड़-फूंक

बुंदेलखंड के महोबा जिले में अजब-गजब नजारा देखने को मिला. यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक तांत्रिक तंत्र-मंत्र से महिला का इलाज कर रहा था. इसके बाद अस्पताल में मौजूद लोगों का वहां मजमा लग गया. झाड़-फूंक से इलाज करने की घटना कैमरे में कैद हो गई. अब यह मामला लोगों में बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

दरअसल, पीड़ित महिला को बिच्छू ने काट लिया था. इसके इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था. महिला ठकुरिया सालट गांव की रहने वाली है. वो अपने खेत में फसल की थ्रेसिंग करा रही थी.

इसी दौरान खेत में एक जहरीले बिच्छू ने उसे डंक मार दिया. इससे महिला की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड भर्ती कराया गया. वहां मौजूद डॉक्टर आरपी सिंह ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. 

परिजन तांत्रिक लेकर पहुंचे अस्पताल 

इसके बाद महिला के परिजन अचानक महिला को वार्ड के बाहर ले आए. यहां तांत्रिक लाखन सिंह मौजूद था. वो जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में बैठकर ही महिला का इलाज करने लगा. तांत्रिक ने काटे हुए स्थान पर पेन से कुछ निशान बनाए और मुंह से मंत्रों को बुदबुदाने लगा. अस्पताल में मरीजों को लाए तीमारदार इस दौरान तमाशबीन बने रहे.

Advertisement

महिला बोली- झाड़-फूंक के बाद मिली राहत 

वहीं, महिला मरीज ने बताया कि तांत्रिक की झाड़-फूंक के बाद से उसे थोड़ी राहत मिली है. तांत्रिक ने भी दावा किया कि बिच्छू काटने का असर वह खत्म कर देगा. पहले भी कई मरीजों को ठीक कर चुका है. 

धीरे-धीरे काम करती है दवा- डॉक्टर

इस मामले में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर आरपी सिंह बताया कि उन्होंने पीड़ित महिला का पहले ही इलाज किया था. इससे वो ठीक भी हो रही थी. दवा धीरे-धीरे काम करती है. वो अपना असर दिखा ही रही थी कि महिला के परिजन अचानक महिला को लेकर चले गए और तांत्रिक झाड़-फूंक कराने लगे.

 

Advertisement
Advertisement