यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक को अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को वॉट्सएप के जरिए परेशान करना भारी पड़ गया. छात्रा ने पहले तो उस लड़के को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार मूल रूप से सीतापुर निवासी देवेश मेलवानी एक प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है. उसने कुछ दिन पहले अपने एक दोस्त के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड का नंबर देख लिया. फिर उसके बाद एक फर्जी नंबर से छात्रा के नंबर पर वॉट्सएप के जरिये अश्लील वीडियो क्लिपिंग, फोटो और मैसेज करने शुरू कर दिए.
छात्रा ने आरोपी को कॉल करके कई बार समझाया पर, वह नहीं माना. इस पर छात्रा ने साइबर सेल में शिकायत की. साइबर सेल ने आरोपी को छात्रा के जरिये सहारागंज मॉल के पास बुलाया. जब युवक छात्रा के पास आया तो वह उसे देखकर दंग रह गई. उसने शोहदे को वहीं पीटा. फिर हजरतगंज पुलिस ने युवक को पकड़कर छेडख़ानी के आरोप में जेल भेज दिया. लड़की एक प्राइवेट कॉलेज से एमबीए कर रही है.