उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के करतल कस्बे में एक लड़की ने छेड़खानी किए जाने और पुलिस द्वारा मामले पर कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध होकर गुरुवार को खुदकुशी कर ली.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी. बांदा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि नरैनी थाना के करतल कस्बे के शंकर पार्वती विद्यालय में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा (17) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
शव के पास बरामद नोट में छात्रा ने कस्बे के ही शकील नामक युवक पर लगातार छेड़खानी करने और स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का जिक्र किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद सेन यादव ने मामले की जांच की जिम्मेदारी नरैनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को सौंपी है.
सीओ यशवीर सिंह ने बताया कि जांच के आदेश मिल गए हैं और आज पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज किया जाएगा. इधर, छात्रा के पिता दिनेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी अपने साथ की जा रही छेड़खानी की शिकायत स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर कर चुकी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई और उसने आत्महत्या कर ली.