scorecardresearch
 

कोलगेट के आरोपों से घिरे श्रीप्रकाश जायसवाल बोले, घोटाले तो होते रहते हैं

कोयला घोटाले के आरोपों में घिरे यूपीए सरकार के कोयला मंत्री श्री प्रकाश सिंह जायसवाल ने अपने बचाव में अजीबोगरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि देश में न मालूम कितने घोटाले होते रहते हैं.

Advertisement
X
श्रीप्रकाश जायसवाल
श्रीप्रकाश जायसवाल

कोयला घोटाले के आरोपों में घिरे यूपीए सरकार के कोयला मंत्री श्री प्रकाश सिंह जायसवाल ने अपने बचाव में अजीबोगरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि देश में न मालूम कितने घोटाले होते रहते हैं.

दरअसल, जब रिपोर्टरों ने उनसे कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, महत्व इस बात का नहीं है कि घोटाले हुए या नहीं हुए. महत्व इस बात का है कि घोटाले की आहट होते ही, क्या हमारी सरकार ने जो एहतियाती कदम उठाने चाहिए थे, उठाए या नहीं उठाए. अगर उठाए तो देश में न मालूम कितने घोटाले होते रहते हैं. कैग ने गुजरात और मध्य प्रदेश में भी घोटालों को उजागर किया. क्या इन राज्यों की सरकारों ने कोई कार्रवाई की. पर हमारी सरकार ने एहतियाती कदम उठाए जिसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट कर रहा है, सीबीआई जांच कर रही है.'

इसके बाद जब उनसे कोलगेट की लापता फाइलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप सुप्रीम कोर्ट नहीं कि मैं आपको जवाब दूं.'

आपको बता दें कि कोयला मंत्री बुधवार को संत कबीर नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने गए थे.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा, 'यदि 10-20 करोड़ के देशों में अराजकत फैलती है तो शायद सेना और पुलिस उस स्थिति को संभाल ले. हम कह नहीं सकते. लेकिन 125 करोड़ के देश में अगर अराजकता फैलेगी तो कौन संभालेगा. इसका जवाब हमें चाहिए. न पुलिस में वो दम है कि वो संभाल सके. न सेना में वो दम है कि वो संभाल सके. इसलिए 125 करोड़ के इस देश में अराजकता न फैले. ये सुनिश्चित करना हिंदुस्तान की जनता का दायित्व है. क्योंकि यूपी इस देश का सबसे बड़ा राज्य है तो ऐसे में यहां की जनता का दायित्व बनता है कि वे अपने कर्तव्य के निर्वहन से कतई न चूके.'

मोदी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'किसी का कोई जादू नहीं है. ये मीडिया और बीजेपी द्वारा उछाला गया एक सोंसा है. जादू किस बात का. किसी का त्याग, किसी का बलिदान और किसी की लंबी परंपरा, कहीं कुछ है...जो जादू होगा.'

Advertisement
Advertisement