scorecardresearch
 

जेल में आजम खान से शिवपाल यादव की मुलाकात पर बीजेपी में इतनी हलचल क्यों?

जेल में आजम खान और शिवपाल यादव के बीच मुलाकात को लेकर बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा अखिलेश यादव मेहनत नहीं करते हैं. दोपहर के बाद निकलते हैं, एक-दो घंटे बैठते हैं फिर अपने बच्चों के बीच चले जाते हैं. राजनीति 24 घंटे का काम है.

Advertisement
X
जेल में आजम खान से मिले शिवपाल यादव
जेल में आजम खान से मिले शिवपाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवपाल यादव के आजम खान से मिलने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म
  • दोनों के बीजेपी में शामिल होने की लग रही अटकलें

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद से ही समाजवादी पार्टी में आपसी खींचतान मची हुई है. ऐसे में आज शिवपाल यादव और आजम खान की जेल में मुलाक़ात हुई. आजम खान से शिवपाल सिंह की यह मुलाकात यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
 
पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल सिंह यादव बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं पर अब आजम खान से जेल में शिवपाल यादव के मिलने पर राजनीतिक पंडित यह मान रहे हैं कि शिवपाल यादव आजम खान को भी अपने साथ बीजेपी में शामिल करा सकते हैं.

यही वजह है कि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी आजम-शिवपाल की मुलाकात को ऐसा बता रहे हैं  मानो उन्हें इस बात की जानकारी हो गई है कि शिवपाल अब बीजेपी में शामिल होने का पूरा मन बना चुके है.

उन्होंने कहा, शिवपाल यादव का आजम खान से मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. आजम उनके विधायक और सांसद भी रहे हैं. सचान ने कहा, बीजेपी में सबके लिए रास्ते खुले हुए हैं, सबका सम्मान है.

आजम-शिवपाल की मुलाकात पर हरदोई में बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जेल में बंद सपा नेता आजम खान गंगा स्नान करके बीजेपी ज्वाइन करें, भारत माता की जय बोलें, पार्टी में उनका स्वागत है.

सवायजपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह से जब बीजेपी में शिवपाल यादव के शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जी बिल्कुल जो अच्छे लोग हैं और उन्हें लगता है कि भारत को मजबूत कर सकते हैं, उन्हें भारत के लोगों से स्नेह है और भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है. (इनपुट - सूरज सिंह)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement