scorecardresearch
 

UP: जुमे की नमाज के दौरान गिरी मस्जिद की छत, 2 की मौत, 8 घायल

UP News: बहराइच में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद की छत गिर गई. घटना के बाद मस्जिद के आसपास चीख-पुकार मच गई. बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से बाहर निकला गया.

Advertisement
X
मस्जिद की छत गिरी
मस्जिद की छत गिरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को बचाया
  • बहराइच मेडिकल कॉलेज में घायल भर्ती
  • जुमे की नमाज अदा करने आए थे ये लोग

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद की छत गिर गई. इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकला. इस घटना में घायलों को बहराइच जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत खैरी पुरवा में गांव की पुरानी मस्जिद का पुनर्निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान मस्जिद की छत का एक हिस्सा ढह गया. उसके नीचे नमाज के लिए आए लोग दब गए. मुलीम खां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर नानपारा क्षेत्र के एसडीएम और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मस्जिद काफी पुरानी थी, जिसका मरम्मत का कार्य चल रहा था. शुक्रवार को 10 लोग जुमे की नमाज़ के लिए इकट्ठे हुए थे. लोगों ने नमाज पढ़नी शुरू की, इसी बीच मस्जिद का एक हिस्सा नमाजियों के ऊपर गिर गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement