बिजनौर में कानून-व्यवस्था की हालत क्या है, इसका एक नायाब नमूना बुधवार को देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप की प्राइवेट गाड़ी में रखे लाखों के नोट बदमाश लूटकर ले गए.
मंत्री के मुनीम रोलिग मिल के रुपयों की वसूली के लिए मुरादाबाद से नांगल जा रहे थे. बिजनौर के मंडावर इलाके में प्रदेश के राज्यमंत्री की प्राइवेट गाड़ी स्कोडा से दस से 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
यह गाड़ी जैसे ही शाहबाजपुर गांव पहुंची, तो पीछे से दो मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे की बट मारकर गाड़ी का शीशा तोड़कर चाबी निकाल ली. ड्राइवर और मुनीम को तमंचों की बटों से पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच एक बदमाश ने गाड़ी की डिक्की में रखा नोटों से भरा बोरा उठाया और वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
लूट की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत सीओ सिटी ओर एसपी सिटी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का कुछ अता-पता नहीं चला.
मिल के मुनीम मनमोहन गौतम के अनुसार, बदमाश उनसे दस से बारह लाख रुपये लूटकर ले गए हैं. वहीं पुलिस अभी लूट को संदिग्ध मान रही है. उसका कहना है कि हमें लूट के बारे में नहीं, सिर्फ गाड़ी का शीशा तोड़ने और लूट के प्रयास की सूचना मिली है.
अभी दो दिन ही पहले बदमाश बैंक से साढे़ तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. वहीं लूट की इस घटना से बिजनौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.