लुटेरों ने एक आदमी से रुपये लूटने के लिए अजीबो-गरीब तरीका अपनाया. उन्होंने सात लाख रुपये लूटने के लिए 10 रुपये का नोट फेंका.
बैंक से रुपये निकाल कर बाहर आ रहे एक व्यक्ति से सात लाख रुपये एक गिरोह ने लूट लिए. गिरोह ने ध्यान बंटाने के लिए 10 रुपये के नोट जमीन पर फेंके. यह घटना यहां के अमीरपेट इलाके में बुधवार की है.
एक निजी कर्मचारी सत्यराम ने कार्यालय के काम से बैंक से रुपये निकाले थे. जैसे ही वह सड़क की तरफ बढ़ा उसने 10 रुपये के नोट पड़े देखे. जैसे ही वह नोट उठाने के लिए झुका अज्ञात लोगों के एक गिरोह ने उसके हाथ से बैग झपट लिया और भाग निकले.
सत्यराम ने आर. एस. नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा है कि इस वारदात में दो से तीन लोगों के संलिप्त रहने का संदेह है.