उत्तर प्रदेश के रामपुर में डिस्टलरी में आग लगने से हड़कंप मच गया. अल्कोहल के चलते आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. आसपास के इलाके में आग जैसे ही फैलनी शुरू हुई, तो अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग में आधा दर्जन लोगों के झुलसने की सूचना है.
रामपुर में निजी कंपनी रेडिको रामपुर डिस्टलरी के वेयरहाउस के अल्कोहल टैंक में आज सुबह भीषण धमाका हुआ. धमाके के बाद टैंक में आग लग गई. अल्कोहल की वजह से आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आग आसपास के एरिया में भी फैलने लगी. डिस्टलरी से आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों के पसीने छूट गए. डिस्टलरी में भगदड़ मच गई. इस दौरान आग की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इन लोगों को अस्पताल भेजा गया.
वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके की ओर दौड़ पड़ीं. आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया गया है कि रामपुर डिस्टलरी में शराब बनती है, जो यहां से एक्सपोर्ट की जाती है. अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया 8 से 9 लोगों के घायल होने की सूचना है. कुछ को उपचार के लिए बाहर रेफर किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया आग लगने के कारण क्या रहे, इसकी अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. किसी प्रकार की कैजुअल्टी की सूचना नहीं है. बताया गया है कि हादसा उस समय हुआ, जब अल्कोहल के टैंक को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था.