scorecardresearch
 

UP: बाहुबली मुख्तार अंसारी की 'सल्तनत' पर LDA का बुलडोजर, ध्वस्त की जा रही इमारत  

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. पंजाब की जेल से यूपी की जेल में बाहुबली विधायक के ट्रांसफर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, तो इधर यूपी में बाहुबली की सल्तनत को ढहाया जा रहा है. 

Advertisement
X
बाहुबली मुख्तार अंसारी की सल्तनत पर LDA की कार्रवाई (फोटो-ANI)
बाहुबली मुख्तार अंसारी की सल्तनत पर LDA की कार्रवाई (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हजरतगंज में है रानी सल्तनत प्लाजा 
  • सुबह ही पहुंच गए एलडीए के अधिकारी
  • बिना नक्शा पास कराए किया गया निर्माण

लखनऊ के हजरतगंज स्थि​त रानी सल्तनत पर लखनऊ प्राधिकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है. बिना नक्शे के बनाई गई इस इमारत को ढहाया जा रहा है. रानी सल्तनत को मुख्तार अंसारी की सल्तनत कहा जाता है. एलडीए का प्रवर्तन दस्ता सुबह सुबह यहां पहुंच गया, जिसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई. 

आरोप है कि हजरतगंज में रानी सल्तनत प्लाजा नक्शा पास किए बिना बनाया गया. गांधी आश्रम के बगल में हुए इस निर्माण को ध्वस्त करने के लिए आज सुबह लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंच गए. अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही. बताया गया है कि रानी सल्तनत को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की सल्तनत कहा जाता है. 

पंजाब जेल में हैं मुख्तार अंसारी

बाहुबली विधायक अभी पंजाब जेल में हैं. यूपी सरकार द्वारा बाहुबली विधायक को यूपी की जेल में ट्रांसफर करने का प्रयास किया जा रहा है. ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है, जिसमें हाल ही में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा है. वहीं मुख्तार अंसारी का कहना है कि यूपी में उनकी जान को खतरा है. 

Advertisement

मुख्तार के बेटे भी फंसे

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे भी धोखाधड़ी के मामले में फंसे हुए हैं. गुरुवार को पुलिस ने दोनों बेटे उमर और अब्बास पूछताछ के लिए हजरतगंज कोतवाली बुलाया. दोनों लोगों से कई घंटे पूछताछ की गई. कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ उन्हें अगली बार फिर बुलाया गया है. दोनों पर हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में एफआईआर दर्ज है. इसमें 25 हजार का इनाम भी घोषित है. हालांकि मुख्तार अंसारी के बेटों ने गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement