scorecardresearch
 

मोदी के लखनऊ आने से विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा: रामगोपाल यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली की रामलीला की बजाए इस बार लखनऊ की रामलीला में जाने पर समाजवादी पार्टी ने बड़ी ही ठंडी प्रतिक्रिया दी. पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव का कहना है कि मोदी के लखनऊ आकर विजयदशमी मनाने से यूपी विधानसभा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मोदी चाहे उत्तर प्रदेश में 2 घंटे की यात्रा करें या 200 घंटे की इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है.

Advertisement
X
रामगोपाल यादव
रामगोपाल यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली की रामलीला की बजाए इस बार लखनऊ की रामलीला में जाने पर समाजवादी पार्टी ने बड़ी ही ठंडी प्रतिक्रिया दी. पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव का कहना है कि मोदी के लखनऊ आकर विजयदशमी मनाने से यूपी विधानसभा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मोदी चाहे उत्तर प्रदेश में 2 घंटे की यात्रा करें या 200 घंटे की इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है.

इतना ही नहीं रामगोपाल यादव ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के लखनऊ आने को लेकर केवल मीडिया ने ही हाइप बनाया हुआ था इसके अलावा इसका कोई असर नहीं था. उनका कहना है कि गैर राजनीतिक प्रोग्रामों में राजनीतिक लोगों के आने से उसमें राजनीति घुस जाती है. अपने भाषण के दौरान मोदी द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर रामगोपाल ने कहा रावण के मरने के मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाना स्वभाविक है. कोई नई बात नहीं है. ऐसे नारे लगाए जाते हैं और इसका कोई अलग अर्थ नहीं है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच चल रहे मतभेद पर रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में किसी के बीच कोई मतभेद नहीं है. पूरी पार्टी एकजुट है, जनता एकजुट है, मतदाता एकजुट हैं, ऐसे में नेता कहां जाएंगे. यह सब झगड़े मीडिया पैदा करता है. रामगोपाल यादव का कहना है कि अखिलेश यादव 15 अक्टूबर से प्रदेश भर में अपने प्रोग्रामों की शुरुआत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement