scorecardresearch
 

रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय के बगावती तेवर, अरविंद पर कार्रवाई को गलत बताया

समाजवादी पार्टी के कुनबे में कलह खत्म होने का एलान बेशक मुलायम सिंह यादव कर चुके हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने पहला काम एमएलसी अरविंद प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा कर किया.

Advertisement
X
अक्षय यादव
अक्षय यादव

समाजवादी पार्टी के कुनबे में कलह खत्म होने का एलान बेशक मुलायम सिंह यादव कर चुके हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने पहला काम एमएलसी अरविंद प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा कर किया. बता दें कि अरविंद प्रोफेसर रामगोपाल यादव के भांजे हैं. इस मुद्दे पर रामगोपाल यादव ने बेशक चुप्पी साध रखी है लेकिन उनके सांसद बेटे अक्षय यादव ने बगावती तेवर दिखाए हैं.

अक्षय ने अरविंद के खिलाफ की गई कार्रवाई को सीधे अपने पिता रामगोपाल यादव का 'अपमान' बताया है. अक्षय ने कहा, 'मेरे पिता का बार-बार अपमान किया जा रहा है. पहले उनके खिलाफ मंत्री जी (शिवपाल यादव) के घर के बाहर नारेबाजी हुई, अब अरविंद को निकाल दिया, बिना किसी कारण के, बिना पूछताछ के वो बाहरी लोग ये सब करा रहे हैं, जो नहीं चाहते कि समाजवादी पार्टी की सरकार फिर बने.'

Advertisement

अखिलेश बनाए जाएं प्रदेश अध्यक्ष
अक्षय ने कहा कि वो बाहरी लोग कौन हैं, सब जानते हैं, हमने नेताजी (मुलायम सिंह) को पहले ही बता दिया था कि ये सब होगा. अरविंद परिवार के सदस्य हैं और वो नेताजी के खिलाफ बोलने की सोच भी नहीं सकते.' अक्षय ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष दोबारा दिए जाने की मांग भी की. अक्षय ने कहा, जब मंत्री जी (शिवपाल) के विभाग वापस हो गए तो अब मुख्यमंत्री जी का प्रदेश अध्यक्ष का पद भी वापस हो.'

'नेताजी सब ठीक कर देंगे'
अक्षय ने कहा, 'जो लोग मुख्यमंत्री के पक्ष में बात कर रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. ये असमंजस की स्थिति है. जिन लोगों ने बीएसपी सरकार के वक्त लाठियां खाईं, उन्हीं के खिलाफ एक्शन हो रहा है. पूरी पड़ताल होनी चाहिए, जो गलत कर रहे हैं उन पर एक्शन होना चाहिए.' अक्षय ने साथ ही मुलायम सिंह यादव पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें हर बात की जानकारी है और वो सब ठीक कर देंगे. अक्षय ने साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने और नाराजगी में कोई कदम नहीं उठाने की अपील भी की.

Advertisement
Advertisement