उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कोरोना से जुड़ी मीटिंग के दौरान हुए बवाल के बाद वहां के सीएमओ संजय शर्मा को हटा दिया गया है. हालांकि फिलहाल उन्हें सीएमओ पद से हटाने के पीछे उनका कोरोना संक्रमित होना बताया गया है. जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सिंह को रायबरेली का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है. इससे पहले वीरेंद्र सिंह बापू भवन में तैनात थे.
असल में, एक मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को गधा कहकर संबोधित किया था. सीएमओ ने लिखित में इसकी शिकायत कर नाराजगी जताई थी. बताया जा रहा कि कोरोना से निपटने को लेकर रायबरेली के जिलाधिकारी ने नोडल अफसरों की बैठक बुलाई थी.
संजय शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपने सहयोगी को पत्नी की बीमारी के इलाज के लिए छुट्टी दे दी थी. बैठक के दौरान उस अधिकारी की गैरमौजूदगी के बारे में जिलाधिकारी ने पूछा. इसके बारे में पता चलने पर जिलाधिकारी नाराज हो गए और फिर मामला सीएमओ को गधा तक बोलने तक मामला पहुंच गया.
24 घंटे में दो अफसर सस्पेंड
इससे पहले, यूपी सरकार ने 24 घंटे के भीतर दो आईपीएस अफसरों को निलंबित कर दिया. प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित के बाद महोबा के एसपी मणि लाल पाटीदार को भी सस्पेंड कर दिया गया. दोनों अफसरों पर एक जैसे ही आरोप हैं. जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं.