कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को वाराणसी पहुंचीं. वाराणसी पहुंचीं प्रिंयंका गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए. काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़े जाने को खारिज कर दिया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि ये मेरी आस्था है. जब कभी वाराणसी आती हूं तो दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर जरूर आती हूं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर से निकलते समय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में जगतपुर इंटर कॉलेज में कांग्रेस की किसान रैली को लेकर एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि आइए और देखिए. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस के प्रचार अभियान का आगाज करने वाराणसी पहुंचीं थीं. प्रियंका गांधी बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अगले पड़ाव की ओर निकल गईं.
प्रियंका गांधी को जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करना था जिसे कांग्रेस ने किसान न्याय रैली नाम दिया था. इससे पहले ये रैली प्रतिज्ञा रैली के नाम से आयोजित होनी थी लेकिन लखीमपुर खीरी की घटना के बाद इसे किसान न्याय रैली नाम दिया गया. प्रियंका गांधी की इस रैली को यूपी में कांग्रेस के चुनाव अभियान का आधिकारिक आगाज माना जा रहा है.