scorecardresearch
 

LT ग्रेड शिक्षक भर्ती: छात्रों पर लाठीचार्ज, रिजल्ट घोषित करने की मांग

प्रयागराज में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित न किए जाने से छात्र नाराज हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर बैठे छात्राओं पर लाठीचार्ज
  • परीक्षा का परिणाम घोषित न किए जाने से छात्र नाराज
  • छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर बैठे छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया है. छात्र एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित न किए जाने से नाराज थे और धरने पर बैठे थे. छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

बता दें कि एलटी ग्रेड परीक्षा हाल ही में तब विवादों में आया था जब टॉपर अंजू कटियार को गिरफ्तार किया गया था. साल 2002 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंजू कटियार ने टॉप किया था. वही अंजू कटियार अब लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने के आरोप की वजह से सुर्खियों में आईं. पुलिस ने अंजू कटियार से घंटों पूछताछ की, जिसमें कई और शामिल बड़े लोगों के नाम सामने आए.

Advertisement

साल 2018 में आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक अंजू दो वर्ष से ज्यादा समय से लोक सेवा आयोग में कार्यरत थी. कन्नौज की रहने वाली अंजू के पति अभिषेक वर्मा एचएएल में इंजीनियर हैं और बच्चों के साथ लखनऊ में रहते हैं.

पिछले साल की गई थी शिकायत

पिछले साल 29 जुलाई को संपन्न एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायत की गई थी. कुछ दिन बाद एसटीएफ दफ्तर को कोलकाता की साल्ट लेक सिटी के शुकांतनगर में रहने वाले अशोक देव चौधरी का एक गोपनीय पत्र मिला जिसमें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की जानकारी थी.

एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव, पुलिस उप-अधीक्षक आलोक सिंह और विनोद कुमार सिंह की एक टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू की. अशोक से एसटीएफ ने पूछताछ की. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में अशोक से मिले पेपर लीक से जुड़े सबूतों की छानबीन करते ही एसटीएफ को यूपीपीएससी में एक बड़ी धांधली का संकेत मिलने लगा.

Advertisement
Advertisement