scorecardresearch
 

इंदौर में कैब ड्राइवरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मध्य प्रदेश के इंदौर में ओला कैब के ड्राइवरों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक ड्राइवर ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के इंदौर में ओला कैब के ड्राइवरों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक ड्राइवर ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों को हटाने के लिए लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया.

कैब कंपनियों की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में एक ड्राइवर यूनियन एक सदस्य ने आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और आत्मदाह के प्रयास को असफल कर दिया.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर उन्हें बाहर खदेड़ दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक कलेक्ट्रेट परिसर में खूब हंगामा हुआ जिसके बाद ई-कैब ड्राइवर यूनियन के सदस्य ने अपने ऊपर कैरोसीन छिड़क लिया.

इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगाने से शख्स को रोक दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दी. पुलिस ने इस मामले पर कहा कि हम इस मामले पर कानूनी कदम उठा रहे हैं.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ई कंपनियां ड्राइवरों के हितों को नजरअंदाज कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें गाड़ी चलाना महंगा पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement