scorecardresearch
 

पुलिसवाले ने पेश की इंसानियत की मिसाल, अस्पताल में ले जाकर बुजुर्ग महिला का कराया इलाज

UP News: हमीरपुर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. जहां सीओ सदर विकास यादव ने सड़क किनारे बैठी 75 वर्षीय बीमार बुजुर्ग महिला का अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया.

Advertisement
X
हमीरपुर सीओ सदर विकास यादव और बुजुर्ग महिला
हमीरपुर सीओ सदर विकास यादव और बुजुर्ग महिला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सड़क किनारे बीमार पड़ी थी बुजुर्ग महिला
  • पुलिसवाले को महिला ने दिल से दुआ दी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इंसानियत की नायाब मिसाल पेश की है. हमीरपुर में एक पुलिसवाले ने बुजुर्ग बीमार महिला को अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. साथ ही इलाज के बाद अपनी गाड़ी से घर तक छोड़ा. पुलिसवाले के इस कदम की आसपास के लोगों ने खूब तारीफ की.

हमीरपुर में ईद की ड्यूटी से वापस लौट रहे सीओ सदर विकास यादव की निगाह सड़क किनारे बैठी 75 साल की बीमार बुजुर्ग महिला पर पड़ी. सीओ साहब ने उसका हाल पूछा, तो पता चला कि महिला बीमार है. यह जानते ही सीओ ने उस महिला को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया. फिर डॉक्टर से दिखाने के बाद अपनी सरकारी गाड़ी में महिला को घर तक छोड़ आए.

अस्पताल जाते हुए विकास यादव और बुजुर्ग महिला
अस्पताल जाते हुए विकास यादव और बुजुर्ग महिला

बुजुर्ग महिला ने बताया कि पुलिसवाले ने उसके साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उसका इलाज कराया. खाने-पीने की चीजें भी दीं. भगवान पुलिसवाले का भला करे. वहीं, सीओ सदर विकास यादव ने बताया कि वो जब ईद की ड्यूटी से लौट रहे थे, तो उनकी निगाह बुजुर्ग बीमार महिला पर पड़ी. उन्होंने इंसानियत के नाते महिला की मदद की. यह उनकी ड्यूटी है और इसी फर्ज को अदा किया है. आगे भी वो गरीब, महिलाओं और बुजुर्गों की सेवा करते रहेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement